Uncategorized

Fire in Tamilnadu Hospital : तमिलनाडु के निजी अस्पताल में लगी भीषण आग.. लिफ्ट में बेहोश मिले लोग, करीब 6 लोगों की मौत

Fire in Tamilnadu Hospital | Source : ANI

चेन्नई। Fire in Tamilnadu Hospital : तमिलनाडु के ​एक निजि अस्पताल में भीषण आग लग गई। इस हादसे में करीब 6 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। अस्पताल की लिफ्ट मरीज बेहोशी की हालत में मिले हैं। वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल और 30 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया है। मरीजों की नजदीकी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। बता दें कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

read more : Prayagraj Mahakumbh 2025 Invitation : नीतीश कुमार, बिहार राज्यपाल, लालू यादव से मिले योगी के मंत्री.. महाकुंभ 2025 का दिया निमंत्रण 

अधिकारियों ने कहा कि बाहर निकाले गए मरीजों को जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शुरुआती जांच का हवाला देते हुए कहा कि सभंवत: आग ‘शॉर्ट सर्किट’ के कारण लगी। सोशल मीडिया में प्रसारित वीडियो में इमारत में आग तथा वहां से धुआं निकलते देखा गया। साथ ही इसमें दिखा कि आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियों को लगाया गया है।

बताया जा रहा है कि हादसा गुरुवार रात करीब 10 बजे हुआ। जानकारी मिलते ही अग्निशमन और बचान दल के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। थोड़ी देर में कलेक्टर और दूसरे सीनियर अधिकारी भी आ गए। अग्निशमन और बचाव दल के कर्मचारी ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।

 

डिंडीगुल जिला कलेक्टर एमएन पूंगोडी ने बताया, “करीब दो घंटे पहले एक निजी अस्पताल में आग लग गई। यहां के मरीजों को बचा लिया गया है और उन्हें पास के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ लोग हताहत हो सकते हैं, लेकिन हम डॉक्टरों से पुष्टि के बाद ही इसकी पुष्टि करेंगे।”

FAQ Section:

1. तमिलनाडु के अस्पताल में लगी आग में कितने लोग मारे गए?

तमिलनाडु के एक निजी अस्पताल में लगी आग में करीब 6 लोगों की मौत हो गई है।

2. आग लगने के कारण क्या बताए जा रहे हैं?

शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण बताया जा रहा है।

3. हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं?

हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और 30 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया है।

4. अस्पताल में आग लगने के बाद मरीजों का क्या हुआ?

मरीजों को पास के सरकारी और निजी अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है।

5. आग बुझाने के लिए कौन से कदम उठाए गए?

अग्निशमन और बचाव दल ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया। दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के लिए लगाया गया था।

 

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button