Uncategorized

School Timing Change in Bhopal: राजधानी में कड़ाके की ठंड के चलते बदला गया स्कूलों का समय, जानें अब कितने बजे से लगेंगी कक्षाएं

School Timing Change in Bhopal| Photo Credit: IBC 24 File

School Timing Change in Bhopal: भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने बीते बुधवार को 16 जिलों में कोल्ड वेव का अळर्ट भी जारी किया था, जिसके बाद आज से भोपाल में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। बता दें कि, आज से सुबह 9 बजे स्कूल लगेंगे। बता दें कि, ये निर्देश सभी सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड से जुड़े स्कूलों के लिए भी है। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के आदेश के बाद आज से ही सभी स्कूल नए समय पर लगेंगे।

Read more: MP-CG Weather Today: प्रदेश में बढ़ी ठिठुरन.. दिसंबर की सर्दी ने तोड़ा 2 साल का रिकॉर्ड, 16 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी

इंदौर में भी बदला स्कूलों का समय

शीतलहर के कारण इंदौर में भी स्कूलों का समय बदल गया है। पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल अब सुबह 9 बजे के बाद शुरू होंगे। यह बदलाव बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए किया गया है। भोपाल में मंगलवार-बुधवार की रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही। तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले 10 सालों में पांचवां सबसे कम तापमान है। मौसम विभाग ने कोल्ड वेव का अलर्ट भी जारी किया है।

FAQ’s about School Timing Change in Bhopal

भोपाल में स्कूलों के टाइम में बदलाव कब से लागू होगा?

यह बदलाव 12 दिसंबर, गुरुवार से लागू होगा।

नए समय के अनुसार स्कूल कितने बजे शुरू होंगे?

नए नियम के मुताबिक, आज से कक्षाएं सुबह 9 बजे से शुरू होंगी।

भोपाल में स्कूलों के टाइम में बदलाव क्यों किया गया है?

यह बदलाव शीतलहर और अत्यधिक ठंड के कारण बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

क्या यह बदलाव स्थायी है?

नहीं, यह बदलाव शीतलहर के चलते अस्थायी रूप से लागू किया गया है और हालात सामान्य होने पर इसे वापस लिया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button