छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

चुनावी शोर थमा,अब प्रत्याशी डोर टू डोर करेंगे प्रचार

दुर्ग। 21 दिसंबर को होने वाले नगरीय निकाय के चुनाव के लिए बुरूवार देर रात चुनावी शोर थम गया। चुनावी शोर थमने के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी राकेश शर्मा, राजेश शर्मा, मदन जैन, अब्दुल गनी, हमीद खोखर, धीरज बाकलीवाल, तेजबहादुर बंछोर, शकुन ढीमर, राजकुमार नारायणी एवं भाजपा प्रत्याशी रत्नेश चन्द्राकर, चन्द्रकला खिचारिया, ज्योति चंद्राकर, देवेनारायण चन्द्राकर, अजय वर्मा,आशीष दुबे, अरूण सिंह सहित सभी कांग्रेस एवं भाजपा प्रत्याशियों के अलावा निर्दलय प्रत्याशियों ने ढोल नगाड़ों के साथ जनसंपर्क किया। वहीं उन प्रत्याशियों के समर्थकों ने अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में नारा लगाते हुए अपने अपने वार्डो के मतदाताओं से मुलाकात कर उन्हें अपना पाम्पलेट देते हुए अपने आप को जिताने के लिए अपील की। इस दौरान कांग्रेसी प्रत्याशियों को जिताने के लिए प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक अरूण वोरा, भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव, प्रदीप चौबे, पूर्व राज्यमंत्री बी डी कुरैशी, प्रतिमा चन्द्राकर ने धुआंधार जनसंपर्क किया। वहीं भाजपा प्रत्याशियों के लिए सांसद विजय बधेल, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, विधायक विद्यारतन भसीन, प्रीतपाल बेलचंदन, जिला भाजपा अध्यक्ष उषा टावरी, निवर्तमान महापौर  चन्द्रिका चन्दा्रकर सहित अन्य नेताओं ने जमकर प्रचार कर भाजपा को जिताने लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की।

हालांक इस बार दुर्ग निकाय चुनाव में कांग्रेस का पलड़ा भारी पडता दिखाई दे रहा है, क्योंकि प्रदेश में राज्य सरकार होने के कारण अपने अपने वार्डो में समुचित विकास के लिए कांग्रेस का पलडा भारी है। क्योंकि पिछले 15 साल से प्रदेश में भाजपा का राज होने के कारण अधिकांशतर यहां भाजपा प्रत्याशी ही महापौर के पद पर कब्जा जमा रहे थे। वहीं कांग्रेस के प्रति बेहद मुखर रहे है। धान खरीदी सहित अन्य कई मामलों को लेकर राज्य सरकार पर आम जनता से वादाखिलाफी करने का आरोप लगाकर भाजपा के नेता अपने अपने प्रत्याशी की जीत के लिए जी तोड़ मेहनत किये है और वे अनुमान लगा रहे है कि इस बार भी उनको बहुमत मिलेगा और महापौर उनका होगा।

Related Articles

Back to top button