कवर्धाछत्तीसगढ़

तारीख 13 दिन शुक्रवार को होगी पंचमुखी हनुमान मंदिर कवर्धा में ग्रंथि पूजा_मन्नू तिवारी

13 दिसंबर 2024 दिन शुक्रवार को ग्रंथि पूजा है. मंत्र से अभिमंत्रित कर 13 गठान पीला धागा की माला बनाया जाता है। जो हनुमानजी के रक्षा कवच होता है। इसको धारण किया जाता है। जिससे धारक की मनोकामना की फल प्राप्ति होती है। बुरी शक्तियों से रक्षा होती है।धागा भी मंदिर में यह उपलब्ध रहेगा आप खुद भी लेकर आ सकते है आप सभी सुबह 8 बजे से ले कर रात्रि 9 बजे तक आप श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण मठपारा कवर्धा में पधार कर अपनी अपनी मनोकामना पूर्ण करे।

पुजारी-महराज जी मन्नू मिश्रा। पचमुखी हनुमान मंदिर मठपारा कवर्धा।
अन्य शंका समाधान हेतु संपर्क
मोबाइल नंबर-9340112625

Related Articles

Back to top button