छत्तीसगढ़

बगबुड़वा की बेटियों ने फिर बढ़ाया क्षेत्र का मान ,मैराथन में रही अव्वल

 

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ पथरिया- ग्राम बगबुड़वा की एथलीट बेटियों ने एक बार फिर क्षेत्र का नाम रौशन की है। राजनांदगांव हाफ मैराथन 2019 राट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में ज्योति मार्को ने दस किलोमीटर मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त की वहीं राज्य स्तरीय मैराथन चैम्पियन रही संदीपा मरकाम इस बार दूसरे स्थान पर रही।

हाफ मैराथन प्रतियोगिता 14 से 18 वर्ष वर्ग में 21 किलोमीटर मैराथन बालिका वर्ग में बगबुड़वा की राजीम मानिकपुरी ने चौथा स्थान हासिल की ो वही बालक वर्ग में सुखनन्दन मरकाम ने सातवां स्थान प्राप्त किया। छात्रा ज्योति मार्को आठवीं तो संदीपा मरकाम नवमीं की छात्रा है। ये दोनों ग्राम पुछेली के शासकीय विद्यालय में अध्ययनरत है। वहीं राजिम मानिकपुरी बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है । इस संबंध में कोच सुरेश मरावी ने बताया कि ग्राम में अभ्यास करके बधिायों ने ये मुकाम हासिल किया है। गरीब परिवार के होने के कारण कोई बड़ा स्पोर्ट क्लब नहीं जा पाए है लेकिन जीत के जुनून ने इस काबिल बनाया ही कि बड़े से बड़े प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन दोहरा रहे हैं।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button