Viral Video: रील के चक्कर में मां ने जोखिम में डाल दी बच्ची की जान, बेटे ने दी जानकारी तो की नजरअंदाज, वीडियो देखकर आप भी कहेंगे- ये कैसी मां है?
नई दिल्लीः आज का दौर में सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के चक्कर में लोग अपनों का भी ख्याल नहीं रख पा रहे हैं। लोग वीडियो बनाने में इतने मस्त हो जाते हैं कि दुर्घटना तक अंदाजा तक नहीं लगा पाते हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया, जब एक महिला की लापरवाही ने उसकी बच्ची की जान खतरे में डाल दी। यह घटना कैमरे में कैद हो गई, नहीं तो कई यकीन भी नहीं करता।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पहाड़ों पर रील बनाते दिख रही है। उसने कैमरा सेट किया और वीडियो शूट करने लगी, लेकिन इस बीच उसकी छोटी बच्ची चुपचाप सड़क की ओर जाने लगी। उस सड़क पर गाड़ियां तेज रफ्तार से आ-जा रही थीं, बच्ची कभी भी हादसे का शिकार हो सकती थी। इसी दौरान महिला के बड़े बेटे ने अपनी बहन को सड़क की ओर जाते देखा और मां को इसकी जानकारी दी। इसके बाद महिला जाकर अपने बच्ची को वापस ले आई।
यूजर ने लगाई महिला की क्लास
इस वीडियो पर कई लोगों ने मां की लापरवाही पर सवाल उठाए। एक यूजर ने लिखा, “आजकल लोग रील्स के पीछे इतने पागल हो गए हैं कि बच्चों की परवाह तक नहीं कर रहे। अगर बड़े बेटे ने ध्यान नहीं दिया होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था।” वहीं, एक अन्य ने कहा, “यह वाकई डरावना है।” तमाम यूजर इस क्लिप को पोस्ट कर रहे हैं।
मां फोन में रील बना रही थी छोटी बच्ची बस सड़क की ओर पहुंचने वाली ही थी इतने में ही एक और बेटा आता है और इशारा करते हुए कहता है कि मां उस तरफ छोटी बहन जा रही है।
सच में बच्चे कुदरत का वह उपहार है जो घटनाओं को डालने में अहम योगदान निभाते हैं। pic.twitter.com/tQ9hzDEJ0K
— Jitu Rajoriya (@jitu_rajoriya) December 8, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp