MPPSC SET Exam Date 2024: राज्य पात्रता परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, इस दिन होगी परीक्षा, 12 शहरों में बनाए गए 323 केंद्र
MPPSC SET Exam Date 2024: इंदौर। MPPSC ने सेट परीक्षा को लेकर तैयारी की पूरी कर ली है। बता दें कि, 15 दिसंबर को MPPSC की SET परीक्षा होगी। यह परीक्षा 323 केंद्रों पर 12 शहरों में आयोजित होगी, जिसमें इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर सहित 12 शहर शामिल है। इंदौर के 70 केंद्रों में 27 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
Read More: MP-CG Weather Latest Update: प्रदेश में मौसम ने ली फिर करवट.. घने कोहरे से ढ़के कई जिले, अब पड़ेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड
उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा दोपहर 12 से 3 बजे तक होगी। इसमें 150 प्रश्न हल करने होंगे। आयोग ने परीक्षा के लिए ऑब्जर्वर भी नियुक्त कर लिए हैं। ऐसे में 17 ऑब्जर्वर 323 केंद्रों पर नजर रखेंगे। अकेले इंदौर में तीन सेवानिवृत्त अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा केंद्रों में बदलाव नहीं किया जाएगा। इस बिंदु पर गाइडलाइन में विस्तृत रूप से उल्लेख किया गया है।
अभ्यर्थी आब्जर्वर से कर सकते हैं शिकायत
आयोग के ओएसडी रवींद्र पंचभाई ने कहा कि परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी अपनी समस्या व शिकायत आब्जर्वर से कर सकते हैं। इंदौर में 70 केंद्रों में 27 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा परीक्षा में संगीत, गणित, कंप्यूटर साइंस, रक्षा व रणनीतिक अध्ययन, अंग्रेजी, हिंदी, फिजिक्स, भूगोल, रसायन सहित 31 विषय रखे गए हैं।
इंदौर के 70 केंद्रों में 27 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
आयोग ने मार्च में विज्ञापन निकाला था। एक लाख 21 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा फार्म भरे। परीक्षा के लिए इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सतना, सागर, उज्जैन, नर्मदापुरम, शहडोल, खरगोन, रतलाम में 323 केंद्र बनाए हैं। अकेले इंदौर में 70 केंद्रों पर 27 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। अधिकारियों के मुताबिक परीक्षा के दो दिन पूर्व सभी केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा।
Read More: Petrol Pump Closed Latest News: वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर, बंद रहेंगे सभी पेट्रोल पंप, पूरे इलाके में हो सकती है ईंधन की किल्लत
150 प्रश्न करने होंगे हल
परीक्षा दोपहर 12 से 3 बजे तक ऑफलाइन पद्धति से ओएमआर शीट पर होगी। प्रत्येक अभ्यर्थी को दो प्रश्नपत्र हल करने होंगे, जिनमें शिक्षण व शोध अभिवृत्ति और ऐच्छिक विषय रखा है। पहले प्रश्नपत्र में 50 और दूसरे में 100 प्रश्न होंगे। दोनों प्रश्नपत्र 300 अंक के रहेंगे। अभ्यर्थियों को तीन घंटे में 150 प्रश्न हल करने होंगे। ये सभी आब्जेक्टिव रहेंगे।
हिंदी या अंग्रेजी माध्यम में परीक्षा
अधिकारियों के मुताबिक, हिंदी या अंग्रेजी माध्यम से अभ्यर्थी परीक्षा दे सकेंगे। एक केंद्र पर 350 से 400 अभ्यर्थियों की बैठने की व्यवस्था की जाएगी। प्रत्येक सही उत्तर पर दो अंक परीक्षा को लेकर आयोग ने मूल्यांकन नीति तय की गई है। प्रत्येक सही उत्तर पर दो अंक दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को सिर्फ एक ही विकल्प उत्तर के तौर पर चुनना होगा। राहत भरी बात यह है कि, गलत जवाब पर नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।