छत्तीसगढ़

सड़क दुर्घटना में 3 युवकों की मौत भड़के लोगों ने किया चक्काजाम

बलौदाबाजार सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़-  रविवार रात मुंडा के पास यात्री बस और बाइक में हुई भिड़ंत में बाइक सवार नगर के पुरानी बस्ती निवासी मनहरण फेकर पिता तिहारू फेकर (35) तथा देवेन्द्र श्रेय एवं जांजगीर चांपा निवासी शेषनाथ कश्यप पिता स्व. नारायण कश्यप की मौत होने की खबर लगते ही आक्रोशित लोगों ने रात करीब 10 बजे अंबेडकर चौक पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। इसकी जानकारी लगते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में बताई है।

पुलिस ने प्रदर्शन करने वालों को समझा बुझाकर शांत करने व मामले में मृतक के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया किंतु समझाइश का असर नहीं पड़ा। स्थिति नियंत्रित न होते देख अंतत: अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। बल बुलाए जाने से स्थिति ने विस्फोटक रूप धारण कर लिया। सड़क पर चक्काजाम करने वालों को पुलिस द्वारा बलपूर्वक खदेडऩे का प्रयास शुरू करते ही अफरा तफरी मच गई, जवाब में कुछ लोगों ने पुलिस बल पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया।

पुलिस द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार चिरपोटा पुलिया के समीप रविवार रात को घटित सड़क हादसे के प्रकरण में आरोपी बस चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304 ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले में विवेचना जारी है। घटना के पश्चात बस चालक के फरार हो जाने की जानकारी दी गई है। वहीं घटना के विरोध में पुरानी बस्ती बलौदाबाजार के निवासियों द्वारा रात्रि 10 बजे अंबेडकर चौक पर चक्काजाम व धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाइश देकर स्थिति को नियंत्रण में लिया गया।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button