#SarkarOnIBC24 : Maharashtra में ‘शपथ’ पर संग्राम, फिर EVM पर मचा कोहराम
मुंबई : Maharashtra Politics News : महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति की सरकार बन गई है और आज से विधानसभा का 3 दिवसीय विशेष सत्र भी शुरु हुआ, लेकिन विपक्ष ने चुनाव आयोग और EVM पर हार का ठीकरा फोड़ते हुए शपथ लेने से इनकार कर दिया। जिसके बाद सियासी वार-पलटवार की जुबानी जंग शुरु हो गई।
Maharashtra Politics News : महाराष्ट्र में महायुति सरकार की ताजपोशी के बाद भी सियासी रार थमने का नाम नहीं ले रही है। 5 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने और एकनाथ शिंदे और अजित पवार के बतौर डिप्टी सीएम बनने के बाद जारी सियासी घमासान बदस्तूर जारी है। शनिवार से शुरु हुआ महाराष्ट्र विधानसभा के 3 दिवसीय विशेष सत्र का पहला दिन हंगामे से भरा रहा। इस दौरान सीएम फडणवीस, दोनों डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने शपथ ली। शनिवार को सभी 288 विधायकों को शपथ लेनी थी, लेकिन विपक्ष के दो विधायक शपथ ले पाए थे कि शिवसेना उद्धव गुट ने शपथ का बॉयकाट किया और सदन से वॉक आउट कर दिया। शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि ये जनता का जनादेश नहीं है। इसीलिए वो शपथ नहीं ले रहे।
Maharashtra Politics News : विपक्ष के EVM और चुनाव आयोग पर लगाए आरोपों और विधानसभा से वॉक आउट पर महायुति के नेताओं ने पलटवार किया और कहा कि वॉकआउट करने से कुछ नहीं होने वाला है। साथ ही विपक्ष को नसीहत भी दे डाली।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है..जब विपक्ष ने EVM और चुनाव आयोग पर सवाल उठाया हो।.विपक्ष हार के बाद से लगातार चुनाव आयोग और EVM पर निशाना साधता रहा है, लेकिन महाराष्ट्र में करारी हार का विश्लेषण करने की बजाय शपथ ग्रहण का बॉयकाट करना क्या लोकतंत्र में सही ठहराया जा सकता है ? बहरहाल, पक्ष-विपक्ष की ओर से जारी आरोप-प्रत्यारोप से महाराष्ट्र का सियासी टेम्प्रेचर जरुर हाई हो गया है।