Uncategorized
#IBC24MINDSUMMIT: एक योजना के तहत भारत से अलग किए गए थे पाकिस्तान-बांग्लादेश, स्वामी अनिलानंद ने कहा फिर किया जा रहा षड़यंत्र
भोपाल : #IBC24MINDSUMMIT : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।
#IBC24MINDSUMMIT : ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के सेशन में महामंडलेश्वर अनिलानंद महाराज से एकता का शोर, हिंदुत्व किस ओर? के मुद्दे पर बात की गई। जिस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, जहां-जहां अमृतकलश गिरा था वहां हम कुंभ लगाते हैं। कुंभ एक संदेश देता है कि हमें धर्म में रहना चाहिए। क्योंकि, भारत देश एक वृहद देश था जिसके कई टुकड़े किए गए। जिसमें पाकिस्तान और बांग्लादेश एक योजना के तहत अलग किए गए। अनिलानंद महाराज ने बताया कि, कुछ षड़यंत्र कारी लोग हैं जो इस देश के खंडन की बात करते हैं। जब हिंदू समाज दसवीं शताब्दी में जब धर्मांतरण का मुद्दा चलता गया और मुगलकाल बढ़ता गया। उस समय धर्म के प्रति लोगों को उकसाया गया।