#IBC24MINDSUMMIT : भारत के कितने यूजर्स करते हैं 5G नेटवर्क का इस्तेमाल? ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी अहम जानकारी
भोपाल।#IBC24MINDSUMMIT: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।
IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के सेशन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से IBC24 एडिटर इन चीफ रवि कांत मित्तल ने बड़े और तीखे सवाल किए। जिसमें पूछा गया कि, भारत के कितने यूजर्स करते हैं 5G नेटवर्क का इस्तेमाल? जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि, 18 करोड़ उपभोक्ता 5जी नेटवर्क का यूज करते हैं।
#IBC24MINDSUMMIT : आज देश भर में 4जी और 5जी के मामले में पूरी तरह निर्भर हो चुका है। बात अगर 5जी नेटवर्क की करें तो भारत ने इस क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भारत में 5जी नेटवर्क का विस्तार दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले सबसे तेजी से हुआ है। महज 21-22 महीनों के समयकाल में देश के 99 फ़ीसदी जिले और 82 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र 5जी नेटवर्क से कवर हो चुके है।