#IBC24MINDSUMMIT: ‘मोबाइल यूजर्स औसतन 20 जीबी डाटा का उपयोग करते हैं’ केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने IBC24 पर किया खुलासा
भोपाल: #IBC24MINDSUMMIT: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी दिए जा रहे है।
IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के ‘बीइंग अ सिंधिया’ के स्पेशल सेशन में देश के केंद्रीय टेलीकम्युनिकेशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअली शामिल हुए। उनसे सीधी बातचीत की IBC24 के एडिटर-इन-चीफ रविकांत मित्तल ने।
‘अष्टलक्ष्मी’ नाम रखे जानें के पीछे यह है वजह
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्वोत्तर के विकास को लेकर मोदी सरकार के विजन को सामने रखा। उन्होंने बताया कि देश के आखिर पड़ाव में बसे राज्यों के विकास और लोगों के जनकल्याण के लिए बीते दस वर्षों में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए है। उन्होंने बताया कि इन्ही राज्यों के समूह को प्रधानमंत्री एक द्वारा अष्टलक्ष्मी का नाम दिया गया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि जिस तरह माँ लक्ष्मी के आठ अवतार है फिर वह समृद्धि हो, ऐश्वर्य हो, पवित्रता या फिर धन। इसी तरह यह सभी पूर्वोत्तर के सभी राज्य माँ लक्ष्मी के अवतारों के प्रतीक है। अपने भाषण में भी प्रधानमंत्री मोदी ने इसे विस्तार से परिभाषित किया था।
तेजी से हो रहा विकास
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि जिस तरह आज पूरी दुनिया के विकास दर की अपेक्षा भारत की विकास दर कही ज्यादा है, ठीक इसी तरह इन नॉर्थ ईस्ट के राज्यों का विकास दर 10 प्रतिशत से ज्यादा पहुँच चुका है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया कि इन राज्यों में विकास की अपार सम्भावनाये है और उनकी सरकार यहां के विकास को लेकर गंभीर है।
दूरसंचार कंपनियों ने किया लाखों का निवेश
टेलीकम्युनिकेशन क्रान्ति और इससे जुड़ी आधारभूत संरचना को मजबूत किये जाने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया कि, आज देश भर में 4जी और 5जी के मामले में पूरी तरह निर्भर हो चुका है। इसी तरह बात सिर्फ 4जी की ही करें तो इसका विस्तार पूरे भारत में तेजी से पूरा किया जा चुका है। बात अगर 5जी नेटवर्क की करें तो भारत ने इस क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भारत में 5जी नेटवर्क का विस्तार दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले सबसे तेजी से हुआ है। महज 21-22 महीनों के समयकाल में देश के 99 फ़ीसदी जिले और 82 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र 5जी नेटवर्क से कवर हो चुके है। इसे नई ऊंचाई देने के लिए दूसरसंचार कम्पनियों न साढ़े चार लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है।
Read Also: #IBC24MINDSUMMIT : कैलाश विजयवर्गीय का अगला टास्क क्या है? IBC24 के महामंच से किया खुलासा
बात अगर डेटा कंज्यूम की करे तो देश में 116 करोड़ उपभोक्ता है। दस साल पहले प्रति उपभोक्ता डेटा का उपयोग प्रति उपभोक्ता 1 जीबी था वह आज 20 जीबी तक जा पहुंचा है। सुनें पूरी बातचीत