बिलासपुर में बच्ची को बचाने के लिए गोद में लेकर जमीन पर लेटी महिला, हाथी पैर रखकर गुजर गया

बिलासपुर सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- बिलासपुर के मरवाही वन मंडल क्षेत्र में मंगलवार रात हाथी के हमले से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी घायल है। इन दोनों ही महिलाओं ने दूसरों को बचाने में बहादुरी दिखाई थी। मरने वाली महिला अपनी भतीजी को बचाने के लिए दौड़ी ताे हाथी उसकी ओर आया और उसे कुचल दिया। इधर, महिला की भतीजी बच्ची को लेकर भाग रही थी। हाथी ने फिर उसे दौड़ाया तो वह बच्ची को गोद में लेकर जमीन पर लेट गई।
इस दौरान हाथी उसके ऊपर से पैर रखकर निकल गया। इससे बच्ची की तो जान बच गई। लेकिन महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस के मुताबिक, घटना में 55 वर्षीय मानवती की मौत हो गई है, 45 साल की प्रेमवती घायल है। हाथी के पैर रखने से प्रेमवती की कमर की हड्डी टूट गई और उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। सिम्स में उसका इलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि हाथी ने रात 8:30 बजे इलाके में उत्पात मचाना शुरू किया था।
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117