#IBC24MINDSUMMIT: ‘दलित को घोड़ी से उतार दिया, जातिगत बातें कही गई…ऐसा आपने सुना होगा’ सुमित्रा बाल्मीक ने बताया कौन लोग करते हैं ऐसा

#IBC24 MIND SUMMIT: भोपाल। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 द्वारा आज यानि 7 दिसंबर, शनिवार को मध्यप्रदेश राजधानी भोपाल में ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ का आयोजन किया गया है। इस खास कार्यक्रम में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियों से तीखे सवाल किए जा रहे हैं, तो वहीं दिग्गजों द्वारा समाधान के लिए सुझाव भी दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक से महिलाओं से जुड़े मद्दे पर तीखे सवाल किए गए।
Read More: #IBC24MINDSUMMIT :सुमित्रा बाल्मीक का महिलाओं को बड़ा संदेश, बताया कैसे बना सकती हैं खुद को सशक्त..देखें महिला सांसद का Exclusive इंटरव्यू
IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के पहले सेशन में राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक ने शिरकत की। इस दौरान उनसे महिला सशक्तिकरण से लेकर महिलाओं की राजनीति में भागीदारी तक बात कही। दलितों की स्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि भारत में वर्तमान समय में दलित समाज की स्थिति बेहद सम्मानजनक है। पहले दलित समाज के लोग पोखरों और तलाबों में पानी पीते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है।
Read More: #IBC24MINDSUMMIT: लाडली बहना योजना, लाडकी बहीण योजना से महिलाएं सशक्त होंगी? सुमित्रा बाल्मीक ने बताया कैसे सुधरेगी महिलाओं की स्थिति
सांसद सुमित्रा बाल्मीक ने कहा कि, पीएम मोदी का सपना है कि एक ही पाइप लाइन का पानी गरीब-अमीर, छोटे और बड़े सभी वर्ग के लोग पीएं। यह कल्पना पहले भी हो जाना चाहिए था, लेकिन नहीं हुआ है। हवा और पानी और फसलों के उदाहरण के जरिए उन्होंने कहा कि प्रकृति से पैदा हुए चीजों पर सभी का अधिकार है। इसमें कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए।