छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एसपी ठाकुर के निर्देश पर नेशलन हाईवे में जमीनी स्तर पर दिखने लगा है सुधार, On the instructions of SP Thakur, improvement has started at the ground level in the National Highway

भिलाई / प्रशांत ठाकुर, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के द्वारा विगत दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग-53 में पावर हाउस चौक में हो रहे निर्माणाधीन फ्लाई ओव्हर कार्य स्थल का निरीक्षण किया गया था निरीक्षण के दौरान पाया गया कि रायपुर से दुर्ग मार्ग में पावर हाउस बस स्टेण्ड से पावर हाउस चौक तक जाम की स्थिति निर्मित हो रही है उक्त जाम निजात दिलाने एवं सुगम यातायात व्यवस्था के लिए लोक निर्माण विभाग (एन.एच.) को सडक चौडीकरण, विद्युत विभाग को अनावश्यक स्थापित पोल को हटाने एवं यातायात पुलिस को उक्त मार्ग में नो पार्किग में खडे वाहनों पर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क चौडीकरण किया गया, विद्युत विभाग द्वारा अनावश्यक पोल को हटाया गया एवं यातायात पुलिस द्वारा मार्केट के रोड में खडी वाहनों हटवाया गया जिससे दो पहिया वाहन चालक एवं हल्के चार पहिया वाहन मार्केट के सीमेन्टीकरण मार्ग से सीधे अण्डर ब्रिज तक पहुंचर सेक्टर की ओर जा सकें जिससे हाईवे के मार्ग में वाहन का दबाव कम हुआ है और आम नागरिकों को जाम से निजात मिलना शुरू हो गया है ।

Related Articles

Back to top button