Uncategorized

#IBC24MINDSUMMIT: ‘राजनीतिक जिंदगी दिखती बड़ी लग्जरी है, लेकिन रातों की नींद और दिन का चैन हराम हो जाता है’ जानिए सुमित्रा बाल्मीक ने क्यों कही ये बात

#IBC24MINDSUMMIT | Source : IBC24

भोपाल: IBC24MINDSUMMIT, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज को देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 ये मंच मुहैया करा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। पहले सेशन में IBC24 के इस महामंच में राज्यसभा सांसद सुमित्रा बतौर गेस्ट शामिल हुई। उन्होंने कई मुद्दे पर खुलकर बात की है।

Read More : #IBC24MINDSUMMIT: राष्ट्रपति सिर्फ हस्ताक्षर करती हैं, फैसले तो पीएम मोदी लेते हैं? IBC24 पर राज्यसभा सांसद सुमित्रा ने किया खुलासा

राजनीति को लेकर उन्होंने कहा कि राजनीति चिकनी मिट्टी है। इस पर संभल के पैर रखने पड़ते हैं। राजनीतिक जिंदगी दिखती बड़ी लग्जरी है, लेकिन रातों की नींद और दिन का चैन हराम हो जाता है मैं मानती हूं कि राजनीति में काम करने के दौरान हमारे इर्द-गिर्द कई चुनौतियां आती है। इन चुनौतियों के बीच हमारा आत्मविश्वास अडिग रहे, इसका भी विशेष ध्यान रखना पड़ता है। नहीं तो राजनीति की चकाचौंध अच्छे-अच्छों को डिगा देती है। राजनीति में लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास होना चाहिए। खुद के लाभ के लिए काम नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत स्वयं से होना चाहिए। लोगों हित के बारे में सोचकर हमारी नींद हराम हो जाना चाहिए। राजनीति वह ब्रह्मास्त्र है, जो लोगों के लिए संजीवनी के काम करता है। यह वह भी अस्त्र है जो लोगों को घायल कर सकता है। यह राजनेता के उपर निर्भर करता है।

दलितों की स्थिति को लेकर कही ये बात

विधेयकों के कानून बनने और संसोधनों के सवालों को लेकर कोई भी विधेयक सीधे कानून नहीं बन जाता है। पहले सदन में विधेयक लाया जाता है। सामने विपक्ष होता है। उनसे चर्चा की जाती है। उसके बाद विधेयक सदन में पारित होता है। दलितों की स्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि भारत में वर्तमान समय में दलित समाज की स्थिति बेहद सम्मानजनक है। पहले दलित समाज के लोग पोखरों और तलाबों में पानी पीते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। पीएम मोदी का सपना है कि एक ही पाइप लाइन का पानी गरीब-अमीर, छोटे और बड़े सभी वर्ग के लोग पीएं। यह कल्पना पहले भी हो जाना चाहिए था, लेकिन नहीं हुआ है। हवा और पानी और फसलों के उदाहरण के जरिए उन्होंने कहा कि प्रकृति से पैदा हुए चीजों पर सभी का अधिकार है। इसमें कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए।

Read More : #IBC24MINDSUMMIT Live Updates : ‘शहर सरकार, कितनी दमदार..’? तीन दिग्गजों से जनता की अपेक्षाओं को लेकर पूछे जा रहे सवाल

‘रात को ही थाना पहुंच जाती थी’

महिलाओं की परेशानियां दूर करने के प्रयासों से संबंधित एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं अभी भी महिलाओं की समस्या जानने उनके घरों तक जाती हूं। हर घर की महिलाओं तक मेरा हृदयस्पर्शी संबंध है। मैं महिलाओं की समस्याओं पर अंदर तक रूचि लेती हूं और समस्याओं को दूर करने की कोशिश करती हूं। जब कोई बेटी शादी होकर आती है और नए घर में समन्वय नहीं कर पाती तो कई परेशानियां होती है। सास-बहू के बीच में झगड़ा होता है तो मैं उनके बीत समन्वय ब्रिज के रूप में काम करती हूं। किसी के पति को रात को पुलिस उठाकर ले जाती थी और महिला मेरे पास आती थी तो मैं उतनी ही रात को थाने पहुंच जाती थी। कई बार तो थाना प्रभारी के साथ विवाद की स्थिति बन जाती था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button