Uncategorized

#IBC24MINDSUMMIT: आधी रात को भी महिलाओं के लिए थाना प्रभारियों से भिड़ जाती थीं राज्यसभा सांसद सुमित्रा, जानिए क्यों? खुद किया खुलासा

भोपाल: IBC24MINDSUMMIT, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज को देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 ये मंच मुहैया करा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। पहले सेशन में IBC24 के इस महामंच में राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मिक बतौर गेस्ट शामिल हुई। उन्होंने कई मुद्दे पर खुलकर बात की है।

Read More : #IBC24MINDSUMMIT : जनता से सीधे मुलाकात करने के लिए सुमित्रा बाल्मीक ने हटा दिए गार्ड, IBC24 Mind Summit पर बताई बड़ी बात

महिलाओं की परेशानियां दूर करने के प्रयासों से संबंधित एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं अभी भी महिलाओं की समस्या जानने उनके घरों तक जाती हूं। हर घर की महिलाओं तक मेरा हृदयस्पर्शी संबंध है। मैं महिलाओं की समस्याओं पर अंदर तक रूचि लेती हूं और समस्याओं को दूर करने की कोशिश करती हूं। जब कोई बेटी शादी होकर आती है और नए घर में समन्वय नहीं कर पाती तो कई परेशानियां होती है। सास-बहू के बीच में झगड़ा होता है तो मैं उनके बीत समन्वय ब्रिज के रूप में काम करती हूं। किसी के पति को रात को पुलिस उठाकर ले जाती थी और महिला मेरे पास आती थी तो मैं उतनी ही रात को थाने पहुंच जाती थी। कई बार तो थाना प्रभारी के विवाद की स्थिति बन जाती था।

Read More : #IBC24MINDSUMMIT : राजनीति में कैसे आईं राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक? IBC24 पर किया खुलासा 

मुख्यमंत्री मोहन यादव ये दिग्गज भी होंगे शामिल

समिट के राजनीतिक सेशन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जहां मध्यप्रदेश भविष्य का रोडमैप प्रस्तुत करेंगे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सियासी सवालों के साथ ही किसान राजनीति पर अपने विचार साझा करेंगे। इनके अलावा केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, विश्वास सारंग, उदय प्रताप सिंह, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत समेत कई मंत्री और प्रमुख शहरों के मेयर और महापौर भी उनके विभागों से जुड़े कामकाज को लेकर IBC24 के सवालों का सामना करेंगे। वहीं इस महामंच पर विवेक तन्खा, हेमंत कटारे, अरुण यादव, सज्जन सिंह वर्मा जैसे विपक्षी नेता सरकारी योजनाओं की समीक्षा करने के साथ ही सत्तापक्ष के साथ चलने वाली तकरार के जुड़े सवालों के जवाब देंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button