खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनियास्वास्थ्य/ शिक्षा
शासकीय कन्या महाविद्यालय में विनियोजक जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
दुर्ग। शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग में “इनवेस्टर अवेयरनेश प्रोग्राम” पर एक व्याख्यान “सेन्ट्रल डिवाजिटरी सर्विस (इंडिया)
लिमिटेड” द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रवि आर्य थे जिन्होने छात्राओं को भविष्य में अपनी बचतो के द्वारा विनियोग के सरल तरीकों को बताया।
श्री आर्य ने सेबी के संबंध में भी महत्वपूर्ण जानकानियां दी। साथ ही शेयर मार्केट में अपनी बचतों को कैसे विनियोग करना चाहिए। इस पर महत्वपूर्ण सुझाव दिये। कार्यक्रम में वाणिज्य संकाय के प्राध्यापक, स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की छात्राओं ने विनियोग के संबंध में वक्ताओं से प्रश्नो के माध्यम से उनकी राय जानी। कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल जैन ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. के. एल. राठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राऐं उपस्थित रही।