खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनियाधर्मस्वास्थ्य/ शिक्षा

पर्यावरण जागरूकता माह के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में 19 नवंबर से 18 दिसंबर तक पर्यावरण जागरूकता माह मनाया जा रहा है। पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाए जा रहे इस कार्यक्रम का शुभारंभ 19 नवम्बर  को किया गया। इस माह के दौरान विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान, प्रदूषण नियंत्रण पर कार्यशालाएँ, स्कूली छात्रों के लिए चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिताएँ, और पर्यावरणीय थीम पर आधारित संगोष्ठियाँ शामिल हैं।

पर्यावरण जागरूकता माह के तहत महाप्रबंधक शिक्षा श्रीमती शिखा दुबे के मार्गदर्शन में बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने हेतु स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 03 दिसंबर को हमारी भूमि-हमारा भविष्य विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. ईशिता गुप्ता कक्षा-9 ए 2, द्वितीय स्थान अर्कजा राठौर कक्षा-11एच तथा तृतीय स्थान नलिनी डडसेना कक्षा-9 ए3 ने प्राप्त किया। वहीं 4 दिसंबर को सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 के लगभग 50 छात्रों द्वारा पॉलिथीन उपयोग से होने वाले खतरों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक रैली निकाली गई।
इस दौरान दुकानदारों को पुराने अखबारों और अनुपयोगी कपड़ों से बने थैलों जैसे पर्यावरण-अनुकूल विकल्पों को अपनाने की जानकारी दी गई। उन्हें विशेष रूप से सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग से जानवरों को होने वाले खतरों के प्रति सचेत किया गया। इसके अतिरिक्त संयंत्र के विभिन्न विभागों में जागरूकता फैलाने के लिए कई कार्यक्रमों का आयेाजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण से संबंधित आधुनिक तकनीकों और सस्टेनेबल डेवलपमेंट के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करना है। महाप्रबंधक पर्यावरण प्रबंधन संजय कुमार ने संयंत्रकर्मियों और स्थानीय समुदाय से पर्यावरण जागरूकता के इस अभियान को सफल बनाने के लिए सक्रिय भागीदारी करने का आव्हान किया।

देर रात युवक की धाररदार हथियार से नाबालिग ने कर दी हत्या

 

Related Articles

Back to top button