अवैध कब्जाधारी ना कर सके बेजा कब्जा इसलिए उस जमीन मे पटवारी कार्यालय बनाए जाने की इँटक नेता दीपक दुबे ने की प्रशासन से मांग

जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर मांगा पटवारी कार्यालय के लिए जमीन
जांजगीर चाम्पा – भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (INTUC) प्रदेशाध्यक्ष दीपक दुबे ने प्रेस को बताया कि कलेक्टर जांजगीर चाम्पा श्री जितेंद शुक्ला जी को पत्र लिखकर ग्राम सरखो तहसील जांजगीर अवस्थित शासकीय गौचर भूमि के रोक लगे निर्माणाधीन भवन को पटवारी कार्यालय आवास बनाने स्वीकृति करने की मांग की है श्री दुबे ने कहा कि ग्राम पंचायत सरखो अवराईकला मोड़ पर शासकीय जमीन में बलात कब्जा सम्प्पन व्यक्ति द्वारा कीया जा रहा था जिसको मोबाइल पर तत्कालीन एसडीएम महोदया को एवं पटवारी सरखो श्री संदीप राठौर को सूचना दिया था उन्होंने उक्त अवैध निर्माण पर तत्काल रोक लगा निर्माण कार्य को बंद करवाने की सूचना दिए वर्तमान में उक्त निर्माणाधीन भवन नींव से ऊपर तक अधूरा है जिसको ग्राम सरखो पटवारी हल्का नम्बर के पटवारी की आवास एवं कार्यालय बनाने की स्वीकृति गौड़ खनिज मद य अन्य मद से कराने की मांग करते कहा उक्त शासकीय जमीन बेजाकब्जा होने से बचाया जा सके बेजाकब्जा धारी इस पर व्यपारिक फायदा हेतु कब्जा करने कभी भी निर्माण कार्य करवा सकता हैं जिस को ग्राम के काम्प्लेक्स में संचालित पटवारी कार्यालय की जगह आवास सह कार्यालय बनाकर ग्राम के सही उपयोग में उक्त जमीन को लाया जाए !