CG News Live Today: किरण सिंहदेव दूसरी बार बनाए जायेंगे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, सीएम साय इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जाने छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरे

रायपुर : CG News Live Today छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा इस सवाल से पर्दा लगभग उठ चुका है। किरण सिंहदेव ने कल प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल किया और इसके साथ ही तय हो गया कि फ़िलहाल भाजपा प्रदेश स्तर पर किसी तरह के बदलाव के मूड में नहीं है। (Will Kiran Singh deo be the president of Chhattisgarh BJP?) जगदलपुर के विधायक किरण सिंहदेव का दूसरी बार छत्तीसगढ़ भाजपा का प्रदेश प्रमुख बनना तय माना जा रहा है। शुक्रवार को होने वाले औपचारिक ऐलान का इंतज़ार है।
CG News Live Today वही सीएम विष्णुदेव साय आज रायपुर दौरे पर रहेंगे। जहां सीएम साय 6 शहरों में कंप्रेस्ड बायोगैस संयंत्र की स्थापना के लिए होने वाले MOU में मौजूद रहेंगे। सुबह 10 बजे सीएम हाउस में Mou होगा । इसके बाद सीएम विष्णुदेव साय सुबह 10:45 में बीजेपी प्रदेश दफ्तर पहुंचेंगे जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुनाव में शामिल होंगे साथ ही बीजेपी की बैठकों में भी मौजूद रहेंगे ।