छत्तीसगढ़

विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था बदहाल, झुके पोल व तारो की मरम्मत करे कर्मी-योगेश तिवारी

 

किसान नेता विद्युत विभाग पर मनमानी के लगाए आरोप, नही हो रहा शिकायतों का निराकरण

 

 

 

 

बेमेतरा,   अघोषित विद्युत कटौती से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग काफी परेशान है ।  वही मेंटेनेंस के नाम पर कई दिनों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहती है । अटल ज्योति योजना के अंतर्गत किसानों को महज कुछ घंटे बिजली दी जा रही है ।  विद्युत विभाग की मनमानी से किसान परेशान हैं।  बावजूद उनकी समस्या के निराकरण को लेकर प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं । लगातार किसानों की शिकायत के बाद भी अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं । इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है ।  उक्त बातें किसान नेता योगेश तिवारी ने कही ।  उन्होंने कहा कि बीते दिनों विद्युत के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण 8 मवेशियों के अकाल मृत्यु हो गई ।  ग्राम मोहरेंगा में विद्युत पोल के झुकने की शिकायत के 5 दिन बाद भी संबंधित कर्मचारी मरम्मत के लिए नहीं पहुंचे । जहां झूल रही बिजली तारों के संपर्क में आने से 8 मवेशियों की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई । ऐसी स्थिति विधानसभा के ज्यादातर ग्रामीण बनी हुई है ।

 

 

 

समस्याओं के तुरन्त निराकरण के लिए कलेक्टर को सौपेंगे ज्ञापन

 

 

 

किसानों की शिकायत शिकायत का निराकरण की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा ।  वही ट्रांसफार्मर खराब होने की स्थिति में बदलने में महीनों लग जाते हैं । बिजली संबंधित किसानों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर भोसकर विलास संदीपान से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा जाएगा । इस घटना में प्रभावित किसानों के उचित मुआवजे के लिए कलेक्टर से आग्रह किया जाएगा ।

 

 

 

 

कई घटनाओं के बावजूद विभाग सबक लेने को तैयार नहीं

 

 

 

 

 

किसान नेता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के आगमन के साथ खेतों में लगे बिजली पोल और तार झुक गए है। जिसे अभी तक सुधारने को लेकर विभाग गंभीर नहीं है। खेतों से होकर गुजरी बिजली पोल के तार पांच फिट की उंचाई तक नीचे झुक गए है। जिससे किसान व मवेशियों का सम्पर्क आकर जान जाने का खतरा बना हुआ है । कई घटनाओं के बावजूद विभाग सबक लेने को तैयार नहीं है । जिम्मेदारो पर कड़ी कार्रवाई नही होने से, किसानों की शिकायतों का गम्भीरता से निराकरण नही कर रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button