Uncategorized

रमेश बने जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष (शासकीय महामाया महाविद्यालय)

 

रमेश बने जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष
(शासकीय महामाया महाविद्यालय)
रतनपुर– ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सुर्या को शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर के जनभागीदारी समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया,उपरोक्त सम्बन्ध में जिला कलेक्टर द्वारा पत्र प्रेषित कर जानकारी दी गई,
विदित हो कि शासकीय महामाया महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष के रूप में यूथ आइकॉन रमेश सुर्या की नियुक्ति प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के अनुशंसा पर जिला कलेक्टर द्वारा दो सत्रों के लिए आज कर दिया गया,
जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर रमेश सुर्या ने बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री का आभार जताते उन्हें विश्वास दिलाया कि वे इस पद की गरिमा बरकरार रखते हुए सदैव प्रशासन के लाभकारी योजनाओं को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय के हितार्थ कार्य करते रहेंगे,
श्री सुर्या को जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर नगर के आशीष शर्मा,रियाज खोखर,जितेंद्र दुबे,सन्तोष सोनी,जमुना माथुर,
,राजा रावत,रवि रावत,कमल सोनी ,
लम्बोदर कश्यप,सहित अनेक लोंगो से बधाइयां दी,

Related Articles

Back to top button