Uncategorized

#SarkarOnIBC24 : 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण, CM कौन? 10 दिन, सस्पेंस बरकरार, BJP मौन

Maharashtra New CM

मुंबई : Maharashtra New CM : महाराष्ट्र में CM के शपथ ग्रहण की तारीख तय हो चुकी है, लेकिन CM कौन होगा इसका फैसला अभी तक नहीं हुआ है। शिवसेना शिंदे गुट और बीजेपी की बैठकें लगातार जारी हैं। इस बीच कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे की तबीयत भी खराब हो रही और इसी के चलते महाराष्ट्र में सियासी तपिश बढ़ गई है और महायुति-महाविकास अघाड़ी के नेता आमने-सामने आ गए हैं।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : Congress का अभियान, धान पर घमासान, धान खरीदी जारी.. सियासत भारी 

Maharashtra New CM :  महाराष्ट्र में महायुति की महाविजय के बाद CM फेस को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। 23 नवंबर को रिजल्ट आने के बाद से ही लगातार बैठकों का दौर जारी है। एकनाथ शिंदे ने खुद को CM फेस की दावेदारी से पीछे कर लिया है। गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार की मीटिंग के बाद 5 दिसंबर को शपथ की तारीख तय हो गई है। मुंबई के आजाद मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है, लेकिन महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ? इससे पर्दा उठना बाकी है। संजय राउत से लेकर विपक्षी नेता महायुति पर तंज कसते हुए कह रहे हैं कि ये दिल्ली वाला खेल चल रहा है।

विपक्ष के आरोपों को महायुति के नेता सिरे से खारिज कर रहे हैं। महाराष्ट्र के केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रुपाणी का दावा है कि आम सहमति से फैसला लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Face To Face Madhya Pradesh : ST-SC पर सियासत जारी.. मुद्दे गायब.. ‘एजेंडा’ भारी?

Maharashtra New CM :  महाराष्ट्र में भले ही CM के शपथ ग्रहण की तारीख तय हो चुकी है, लेकिन अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर पेंच फंसा है। देवेंद्र फडणवीस का नाम भले सबसे आगे चल रहा हो, लेकिन बीजेपी की टॉप लीडरशिप इससे पहले मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में नए चेहरों को आगे लाकर चौँका चुकी है, तो क्या महाराष्ट्र में भी ऐसा ही कुछ होने वाला है ये बड़ा सवाल है ?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button