Uncategorized

Alav Jalane Par Pratibandh: कड़ाके की ठंड में भी नहीं जला सकेंगे अलाव? राजधानी में पाबंदी लगाने की तैयारी में ​नगर निगम

Alav Jalane Par Pratibandh

भोपाल: Alav Jalane Par Pratibandh शहर में लगतार बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते निगम ने अब सख्त आदेश देने का फैसला लिया है। शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए टॉस्क फोर्स और कार्य योजना बनाई गई है, जिसके तहत अब अलाव जलाने को पूर्णतः प्रतिबंधित करने, आग जलाने की घटना पर सख्त कार्रवाई करने, वाहनों का प्रदूषण नियंत्रित करने और नागरिकों में जागरूकता हेतु अनाउंसमेंट कर व्यापक प्रचार-प्रसार करने जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाए जायेंगे।

Read More: Abhanpur BEO Beating Case: प्रधान पाठक ने महिला बीईओ को पीटा, कार्यालय में घुसकर की गला दबाने की कोशिश, देखें ये वीडियो

Alav Jalane Par Pratibandh निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन की अध्यक्षता में वायु गुणवत्ता सुधार हेतु अहम बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी भी मौजूद थे। निगम आयुक्त ने कचरा जलाने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों का एक टॉस्क फोर्स भी गठित किया और इसकी सूचना फोन नंबर (155304) पर देने हेतु कहा साथ ही रहवासी संघों, मैरिज गार्डन, होटल आदि को पत्र लिखा जाएगा।

Read More: Government Employees Retirement Age News Latest: 62 नहीं 55 साल में रिटायर होंगे सरकारी कर्मचारी, कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पर बनी सहमति, 5 साल घटेगी रिटायरमेंट की उम्र

बैठक में शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए टॉस्क फोर्स और कार्य योजना बनाई गई। शहर में अलाव जलाने को पूर्णतः प्रतिबंधित करने, आग जलाने की घटना पर सख्त कार्रवाई करने, मैरिज गार्डनों, रहवासी संघ, होटलों को पत्र लिखकर अलाव न जलाने हेतु निर्देशित किया जाएगा। वहीं, निगम के रैन बसेरों, बस स्टैंडों में अलाव के स्थान पर इलेक्ट्रॉनिक हीटर जैसे वैकल्पिक संसाधन उपलब्ध कराए जायेंगे। इसके साथ ही जागरूकता हेतु निगम के वाहनों से अनाउंसमेंट किया जाएगा और कचरा, सूखी पत्तिया, लकड़ी, टायर न जलाने तथा पर्यावरण प्रदूषित होने से बचाने हेतु सचेत किया जाएगा।

Read More: Theatre Actor Kills Pig: एक्टर ने मंच पर फाड़ा सूअर का पेट, फिर सबके सामने खाया कच्चा मांस, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

उन्होंने आगे बताया कि निगम अधिकारियों ने वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु आग लगाने की घटना को रोकने हेतु रात्रिकालीन सुपरवाईजर, वाहन चालकों एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों का एक टॉस्क फोर्स गठित किया और सख्त निर्देश दिए कि कचरा, पत्तिया, अलाव जलते पाए जाने पर फोन नंबर (155304) पर कॉल करें। निगम ने स्पॉट फाइन की कार्रवाई को और सख्त करने, सेंट्रल वर्ज एवं साईड वर्ज के दोनों ओर की धूल को हटाने तथा 10 मेकनाईज्ड रोड स्वीपिंग वाहन को शीघ्र ही सड़क की साफ-सफाई हेतु संलग्न करने के निर्देश भी दिए है।

Read More: Samvida Karmchari Latest News: इन संविदा कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का आदेश, प्रदर्शन में शामिल होना पड़ा महंगा, वीडियो वायरल होते ही एक्शन शुरू 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Related Articles

Back to top button