Today News and Live Updates 3 December 2024: पहली बार एक मंच से मोदी-शाह देंगे देश को संदेश, कश्मीर में एक आतंकी ढेर, दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश, जानें आज की बड़ी खबरें
नई दिल्लीः चलिए अब नजर डालते हैं आज की बड़ी खबरों पर..
कश्मीर में एक आतंकी ढेरः जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के दाचीगाम वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। सुरक्षाबल आतंकियों की गोलीबारी का जवाब दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार, विशेष खुफिया जानकारी मिलने के बाद दाचीगाम जंगल के ऊपरी इलाकों में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। आतंकियों को खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी।
PM मोदी और अमित शाह आज चंडीगढ़ में: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चंडीगढ़ आ रहे हैं। दोपहर 12 बजे वह पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (PEC) में हाल ही में लागू किए गए 3 नए क्रिमिनल कानून भारतीय दंड संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की समीक्षा करेंगे। उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए चंडीगढ़ को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। चंडीगढ़ पुलिस के अलावा पंजाब और हरियाणा पुलिस भी अलर्ट पर है। पुलिस ने लोगों की सुविधा के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर राजिंद्रा पार्क में उतरेगा, जहां से वे सड़क मार्ग से PEC पहुंचेंगे। इस दौरान राजिंद्रा पार्क से PEC तक का रास्ता पूरी तरह बंद रहेगा और सिर्फ VVIP मूवमेंट की ही इजाजत होगी।
चिन्मय दास के वकील पर हमलाः बांग्लादेश में देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु के केस की पैरवी करने वाले वकील पर हमला हुआ है। यह दावा कोलकाता में इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमण दास ने किया है। राधारमण दास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में रमन रॉय की तस्वीर के साथ कहा कि चिन्मय दास के वकील रमन रॉय पर क्रूर हमला हुआ है। वे ICU में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उनकी एकमात्र गलती यह थी कि उन्होंने कोर्ट में चिन्मय प्रभु का बचाव किया। कट्टरपंथियों ने उनके घर में तोड़फोड़ की और उन पर बेरहमी से हमला किया।