Uncategorized

All School College Closed News: न बाढ़, न बारिश.. बावजूद राजधानी में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, सरकारी कार्यालयों में भी जड़ा रहेगा ताला, जानें वजह

Local holiday in Bhopal

Local holiday in Bhopal: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज स्थानीय अवकाश की घोषणा की गई है, जिसके चलते सभी स्कूल-कालेज, सरकारी और स्थानीय कार्यालय बन्द रहेंगे। दरअसल, भोपाल गैस त्रासदी स्मृति दिवस के चलते के फैसला लिया गया है। ध्यान रहे की यह अवकाश केवल भोपाल शहर में ही लागू होगा।

Read more: Maharashtra New CM Latest News: फाइनल हुआ महाराष्ट्र के सीएम का नाम! इस नेता को मिलेगी राज्य की कमान, इनके पास रहेगा डिप्टी सीएम का पद 

बता दें कि, भोपाल गैस त्रासदी के आज 40 साल पूरे हो गए हैं। राज्यपाल मंगू भाई पटेल भोपाल गैस त्रासदी के दिवंगतों को श्रद्धांजलि देंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल बरकतउल्ला भवन, सेंट्रल लायब्रेरी में आयोजित “सर्वधर्म प्रार्थना सभा’’ में भोपाल गैस त्रासदी के दिवंगतों को श्रद्धांजलि देंगे। धर्माचार्यों द्वारा दिवंगतों के लिए सर्वधर्म पाठ किया जायेगा।

Read more: आज इन राशियों पर जमकर बरसेगी बजरंगबली की कृपा, पूरे होंगे अटके हुए काम, धन आगमन के योग 

मालूम हो कि, राजधानी भोपाल में यह त्रासदी 1984 में घटी थी, और हर साल इस दिन को याद करते हुए स्थानीय अवकाश दिया जाता है। अब तक के इतिहास में ये दुनिया की सबसे बड़ी त्रासदी भोपाल गैस त्रासदी (Bhopal Gas Tragedy) है। 1984 में 2 दिसंबर और 3 दिसंबर की मध्यरात्रि भोपाल वालों के लिए दुनिया की सबसे स्याह काली रात थी। 40 साल बीत गए, लेकिन भोपाल गैस त्रासदी वाली रात को याद कर लोग अब भी सिहर जाते हैं। इस दिन जहरीली गैस का रिसाव हुआ, जिसने हजारों लोगों को मौत की नींद सुला दिया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button