खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनिया
आप भी जानिये कार्यक्रम के तहत कार्मिकों की पत्नियों ने किया संयंत्र का भ्रमण
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र ने अपने कर्मठ कार्मिकों के योगदान की बदौलत उत्पादन एवं लाभ के कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इसके साथ ही हमारे कार्मिकों और उनके परिवारजनों के साथ अपनत्व एवं पारिवारिक रिश्तों को मजबूती प्रदान करने तथा उन्हें संयंत्र की उत्पादन गतिविधियों से परिचित कराने हेतु भिलाई इस्पात संयंत्र का मानव संसाधन विभाग सतत प्रयासरत रहता है। इसके लिए समय-समय पर आप भी जानिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में यूनिवर्सल रेल मिल विभाग के कार्मिकों की पत्नियों को भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न कार्य क्षेत्रों से रूबरू कराने के उद्देश्य से आप भी जानिए कार्यक्रम का आयोजन 30 नवम्बर को किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन संदीप माथुर थे।
छत्तीसगढ़ी फिल्म तीजा के लुगरा 2 सिनेमाघरों में मचा रही है धूम