खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

केशव बंछोर ने सम्मेलन का संचालन करने दो पार्षद किये अधिकृत

भिलाई। रिसाली नगर पालिक निगम के सभापति केशव बंछोर ने अपनी अनुपस्थिति में सम्मेलन का संचालन करने दो पार्षदों को अधिकृत किया है। अधिकृत पार्षदों में वार्ड 36 के रोहित धनकर और वार्ड 40 की रंजीता बेनुआ है। निगम द्वारा कराए जाने सम्मेलन अथवा समान्य सभा में अपरिहार्य कारणों से सभापति के अनुपस्थित होने पर दोनो पार्षद क्रमश: सभापति के दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

छत्तीसगढ़ी फिल्म तीजा के लुगरा 2 सिनेमाघरों में मचा रही है धूम

Related Articles

Back to top button