Uncategorized

बारहमासी नृत्य-गीत रहा आकर्षण का केन्द्र

० कुसमी स्कूल में मना वार्षिकोत्सव

भिलाई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कुसमी में मंगलवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि गांव के सरपंच संतोष साव, विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि उमाशंकर साहू, रिटायर्ड एच.एम.टंडन, रमाकांत साहू थे। अध्यक्षता रिटायर्ड टीचर बोधन साहू ने की। इस अवसर पर व्याख्याता (संस्कृत) डॉ.सत्यभामा देशमुख के निर्देशन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत बारहमासी नृत्य-गीत आकर्षण का केन्द्र रहा। इस के अंतर्गत हरेली गेड़ी नृत्य, कर्मा, ददरिया, सुवा, गौरा-गौरी, राऊत नाच, पंथी, होली, डण्डा, जसगीत आदि की प्रस्तुति दी गई। इस के अलावा छात्र-छात्राओं ने घूमर, भांगड़ा, गरबा आदि नृत्य-गीत प्रस्तुत किया आरंभ में स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन प्राचार्य समेश्वर सिंह ठाकुर ने प्रस्तुत किया  निर्णायक के रुप में तुंगनदास मानिकपुरी, मेघराज तरार तथा हेमंत कुमार शर्मा थे। संचालन डॉ.सत्यभामा देशमुख एवं आभार व्यक्त डॉ.कल्याण दास ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से शासकीय स्कूल (बालक) बेरला के प्राचार्य सुखसागर प्रसाद कोसले, साहित्यकार डॉ.राजेन्द्र पाटकर, सरदा के प्राचार्य रावटे के अलावा स्कूल स्टाफ, ग्रामवासी एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button