खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अपने घर से बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाना शुरू करें मितानिन बहने- निगम आयुक्त पाण्डेय

भिलाई। सत्तर साल से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य नगर निगम भिलाई क्षेत्र में निरंतर चल रहा है। अभी तक 900 से अधिक 70 प्लस के बुजुर्ग व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इसको और गति देने के लिए नगर निगम भिलाई की सभागार में मितानिन बहने, ट्रेनर एवं मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर की गई की ट्रेनिंग आयोजित की गई। उन्हें बताया गया कैसे हम मोबाइल के माध्यम से रजिस्टर्ड करने के बाद हितग्राहियों को घर घर जाकर आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।
70 प्लस आयुष्मान कार्ड सभी वर्ग के लोगों का बन रहा है, इसमें 5 लाख तक का नेशनल चिकित्सा बीमा प्रदान किया जाता है। आयुष्मान कार्ड द्वारा शासन द्वारा निर्धारित प्रमुख अस्पतालों में निशुल्क इलाज करवाया जा सकता है। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा आव्हान किया गया, कि सबसे पहले अपने घर के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाना शुरू करें। फिर उसके बाद अपने अड़ोस-पड़ोस, मोहल्ले के घर.घर जाएं आयुष्मान कार्ड बनाएं, हमारे नगर निगम में 26 हजार से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाना है, इसमें शीघ्रता लाना है। निर्धारित अवधि के अंदर हम सब अपने लक्ष्य को पाना है।
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन एवं महापौर नीरज पाल आव्हान किया है कि प्रधानमंत्री द्वारा बहुत ही अच्छी योजना लाई गई है। सभी बुजुर्गों के बहुत उपयोगी  है 70 प्लस के बड़े बुजुर्गों को इलाज में बहुत लाभ मिलेगा। हम लोग वार्डों में शिविर लगाएंगे, घर.घर जाएंगे। आयुष्मान कार्ड बनवाएंगे भिलाई नगर के निवासियों से अपील है। कि अपने घर के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाने के लिए प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित रहे  समन्वयक देवेश त्रिवेदी मैनेजर, अमन पटले आदि उपस्थित रहे।

 

ध्रुव कुमार गुप्ता को बनाया गया कृषक सेवा सहकारी समिति का अध्यक

फूड एंड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों और दुकानदार के बीच तीखी नोक-झोक

उपार्जन केन्द्रो में नहीं हो रहा धान का उठाव, टोकन को लेकर किसान हो रहे है हलाकान

👉अपने आसपास की विश्वसनीय ख़बरों को सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए चैनल को जरुर सब्सक्राइब करे, साथ ही खबर पसंद आये तो लाइक और शेयर करना ना भूलें 🙏🙏🙏
हमारे चैनेल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
👉 https://www.youtube.com/channel/UCVwkkuBGhy4kRfciS7Co3nA
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
👉 https://chat.whatsapp.com/Hwvttg5f2VvAvyjaV9cS8u

 

Related Articles

Back to top button