Today News and LIVE Update 29 November: आज ओडिशा दौरे पर रहेंगे PM नरेंद्र मोदी, दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, जानें और बड़ी खबरें…
पीएम मोदी को ओडिशा दौरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 29 नवंबर को भुवनेश्वर में पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस बाबत ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी आज की रात को भुवनेश्वर पहुंचेंगे और एक दिसंबर की दोपहर तक ओडिशा में ही रहेंगे।
दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज: दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र इस बार हंगामेदार होने वाला है। इसकी शुरुआत शुक्रवार 29 नवंबर से होगी। दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को विधानसभा सत्र में घेरने की तैयारी कर ली है। सत्र के पहले दिन बीजेपी के तमाम विधायक CAG की रिपोर्ट पर चर्चा करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी पर हावी होते नजर आएंगे।
सत्ता बंटवारे को लेकर महायुति नेताओं की अमित शाह से बातचीत: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उनके उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार ने राज्य में सत्ता-साझाकरण समझौते पर बातचीत के लिए गुरुवार रात यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, जहां भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने विधानसभा चुनावों में भारी जीत हासिल की। पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस, जिनके नेतृत्व में भाजपा ने 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा में लगातार तीसरी बार 100 सीटों का आंकड़ा पार किया, को महाराष्ट्र में शीर्ष कार्यकारी पद के लिए सबसे आगे माना जा रहा है।