मदद फाउंडेशन लगातार 13 दिनों से कर रही है गरीबों की मदद

रविवार को भी श्रमिक बस्तियों में ढाई सौ लोगों को बांटे राशन किट और दूध
डयूटीरत पुलिसवालों को पिलाये शरबत
भिलाई। समाजसेविका रिद्धि जैन के नेतृत्व में मदद फाउंडेशन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किये गये लॉकडान में कोई व्यक्ति भूखा ना रहे और गरीबों को मदद की इच्छा को लेकर लगातार तेंरहवे दिन भी श्रमिक एवं गरीब बस्तियों में राशन किट, बच्चो के लिए दूध एवं पुलिस वालों को गमी को देखते हुए शरबत और बिस्किट का वितरण किया। मदद फाउंडेशन की रिद्धि जैन ने बताया कि हमारे मदद फाउंडेशन के साथियों अमरबेन अधिवक्ता, कुंशल जेन, अङ्क्षकित साव, विजय सेठिया ने रविवार को रूआबांधा बस्ती, बैकुण्ठधाम सरकारी अस्पताल के पास, छावनी बस्ती तालाब के पास, सेक्टर 6 के सतनाम भवन के समीप, बाघेला पेट्रोल पंप के पास मंदिर के समीप सहित नगर के अन्य कई क्षेत्रों में लगभग 247 लोगों को राशनकिट और पका भोजन का तथा जिनके छोटे छोटे बच्चे है, उनकी माताओं द्वारा मांग के अनुरूप दूध का पावडर वितरण किया गया। वहीं इस गर्मी में और जहां लोगों को कोरोना के सकं्रमण से बचाव के लिए घरों में है, वहीं पुलिस वाले इस समय भी लगातार चौक चौराहों सहित अन्य स्थानों पर डयूटी बजा रहे है, और लॉकडाउनके कारण उनको कुछ खाने पीने के लिए भी नही मिल पा रहा है, मानवीय संवेदनाओं को देखते हुए हमारे फाउंडेशन द्वारा मौर्चाचंद्र टॉकीज चौक से लेकर दुर्ग के वाईशेप ब्रिज तक जितने भी पुलिस वाले डयूटीरत है, उनको शरबत और बिस्किट का वितरण किया गया। सुश्री रिद्धि ने बताया कि हमकों इस पुनित कार्य को करने में दुर्ग के सीएम कमल बाफना और उनके साथियों को पूरा सहयोग मिल रहा है,