विद्युत संगठन में राजभाषा कार्यशाला संपन्न
भिलाई। मंगलवार को वेलफेयर बिल्डिंग क्रमांक एक स्थित विद्युत संगठन के सभागार में राजभाषा कार्यशाला का आयोजन विभागप्रमुख व मुख्य महाप्रबंधक विद्युत टी के कृष्णकुमार के मुख्य आतिथ्य तथा महाप्रबंधक दूरसंचार प्रकाश की अध्यक्षता में किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक विद्युत टी. के. कृष्णकुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदी हमारे देश की प्रमुख भाषा है, यह आम जनमानस की भाषा है व हृदय को छूती है। विद्युत संगठन ने राजभाषा हिंदी के प्रगामी प्रयोग में वृद्धि हेतु सतत् प्रयास किया है, विद्युत विभाग शत-प्रतिशत पत्राचार हिंदी में करने को प्रतिबद्ध है तथा यही कारण है कि विभाग को राजभाषा के पुरस्कार प्राप्त होते रहे हैं। विद्युत संगठन में हिंदी के प्रचार –प्रसार के लिए प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि सभी भारतीय भाषाएँ, संस्कृत पर आधारित हैं, केवल लिपि का अंतर है। थोड़ा कोशिश करने से हिंदी में काम किया जा सकता है, हम ‘क’ क्षेत्र में रहते
हैं, अत: हमें सभी समस्त कार्यालयीन कार्य हिंदी में करना चाहिए ।
महाप्रबंधक एच.एम.ई. रंजन कुमार पंडा ने आभार प्रदर्शन किया एवं जूनियर मैनेजर चुनेश्वर कुमार नायक ने कार्यक्रम का संचालन किया।
पुर्व आबकारी मंत्री व कोंटा विधायक कवासी लखमा ने दिया बडा बयान
👉अपने आसपास की विश्वसनीय ख़बरों को सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए चैनल को जरुर सब्सक्राइब करे, साथ ही खबर पसंद आये तो लाइक और शेयर करना ना भूलें 🙏🙏🙏
हमारे चैनेल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
👉 https://www.youtube.com/channel/UCVwkkuBGhy4kRfciS7Co3nA
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
👉 https://chat.whatsapp.com/Hwvttg5f2VvAvyjaV9cS8u