Cyclone Fengal: ठंड के बीच चक्रवाती तूफान फेंगल का कहर, कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, भारी बारिश का अलर्ट जारी
तमिलनाडु। Cyclone Fengal: ठंड की शुरूआत हो चुकी है। इस बीच बंगाल की खाड़ी में उठे फेंगल तूफान ने तबाही मचाई हुई है। ऐसे में दक्षिण-पश्चिम में बना गहरा दबाव चक्रवात में तब्दील हो सकता है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार इस तूफान से कई जिलों में अति भारी बारिश हो सकती है।
बता दें कि, फेंगल का असर कई राज्यों पर पड़ने वाला है। बहरहाल सबसे अधिक प्रभाव तमिलनाडु पर पड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए सरकारी में कमर कस ली है। चक्रवात के बाद भारी बारिश के कारण तमिलनाडु के त्रिची, रामनाथपुरम, नागपट्टिनम, कुड्डालोर, विल्लुपुरम और तिरुवल्लूर जिलों में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टियों की घोषणा कर दी है।
बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण तमिलनाडु के कई जिलों में बारिश हो रही है। फेंगल चक्रवाती तूफान के मद्देनजर अधिकारियों ने चेन्नई, चेंगलपट्टू, थिरुवल्लूर, विलुप्पुरम समेत अन्य 15 जिलों में स्कूलों में छुट्टी दे दी गई है। वहीं आईएमडी ने आज तमिलनाडु के तीन जिलों और पुडुचेरी के एक जिले में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। साथ ही रेड अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान फेंगल में तब्दील हो गया है।
Cyclone Fengal: वहीं इस चक्रवाती तूफान को देखते हुए अधिकारियों ने निवासियों से सतर्क रहने और सुरक्षा के लिए आधिकारिक सलाह का पालन करने का आग्रह किया है। तटीय जिले हाई अलर्ट पर हैं, तूफानी लहरों और ऊंची लहरों की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही राज्य बलों के अलावा, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की दो टीमें तमिलनाडु भेजी गईं। कुल 17 टीमें तैनात की गई हैं और इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं।
बंगाल की खाड़ी में उठा फेंगल तूफान #BayOfBengal | #CycloneFengal #CycloneAlert pic.twitter.com/UfoUjf0hC3
— IBC24 News (@IBC24News) November 27, 2024