Uncategorized

Face To Face Madhya Pradesh : बसों पर अटैक.. MP में बढ़ा सियासी पारा, कांग्रेस का दावा – हर मोर्चे पर फेल है सरकार

MP Politics

भोपाल : MP Politics : मप्र में दो अलग अलग इलाकों में यात्रियों से भरी दो बसों पर अटैक हुआ है, ये अटैक चौंकाने वाले हैं, क्योंकि खुलेआम इस तरह हमले की घटनाएं शायद ही होती हों। ये हमले सवाल खड़े कर रहे हैं कि प्रदेश में किस कदर बेखौफ हैं कानून तोड़ने वाले। उन्हें भरी बस में हमला करते वक्त भी कोई हिचक नहीं हुई।

यह भी पढ़ें : CG Ki Baat : ऑक्सीजन बिन घुट गई जिंदगी, इस गुनाह की सजा किसे? 

MP Politics :  मुरैना और श्योपुर की ये तस्वीरें बता रही हैं कि मध्यप्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था के क्या हाल हैं। मुरैना में हथियारों से लैस 50 से ज्यादा बदमाशों ने बस पर हमला किया, 40 से ज्यादा लोग घायल हैं। सिर्फ मुरैना ही नहीं श्योपुर में भी बदमाशों ने ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया। खबर मिली है कि श्योपुर में घात लगाकर बैठे दर्जनभर बदमाशों ने बस को लूटने के इरादे से हमला किया। जाहिर है ग्वालियर चंबल में बढ़ते अपराधों को लेकर कांग्रेस मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार को ही जिम्मेदार ठहरा रही है। कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर फेल है। खासकर लॉ एंड ऑर्डर को लेकर।

उधर पुलिस मुरैना और श्योपुर के मामलों में आरोपी बदमाशों को ढूंढ रही है। पुलिस कह रही है कि आरोपी जल्द गिरफ्तार हो जाएंगे, लेकिन सवाल तो ये उठता है कि एमपी में कानून का इकबाल कब बलुंद होगा। कब अपराधी कानून से डरेंगे। फिलहाल ये वारदातें बता रहीं हैं कि एमपी के गुंडे बदमाशों को पुलिस का तो कतई डर नहीं। उधर बीजेपी नेता फिर एमपी में कानून का राज होने की दुहाई दे रहे हैं। बड़ी वारदात होने के बाद बरसों पुराने डायलॉग को दोहराते हुए बीजेपी नेता कह रहे हैं कि मध्यप्रदेश में अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे।

यह भी पढ़ें : CGPSC Notification 2025: छग लोकसेवा आयोग में इस बार 246 पदों पर भर्ती.. जारी हुआ नोटिफिकेशन, 9 फरवरी को प्रारंभिक परीक्षा

MP Politics :  जाहिर है मध्यप्रदेश में बढ़ती गुंडई बीजेपी सरकार को परेशान ज़रुर कर सकती है, क्योंकि अगले महीने से विधानसभा सत्र की शुरुआत हो रही है। विपक्षी दल के विधायकों के ज्यादातर सवाल भी एमपी के लॉ एंड ऑर्डर और महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर लगे हैं। अब कांग्रेस की कोशिश है कि हर अपराध के बाद कानून के राज का हवाला देने वाली बीजेपी सरकार को पब्लिक के सामने एक्सपोज़ किया जाए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button