Train Cancelled in MP-CG: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, 9 गाड़ियों को किया गया डायवर्ट, जानिए वजह

बिलासपुरः Train Canceled in MP-CG छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से सटे गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को एक मालगाड़ी डिरेल हो गई। 23 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा जिले के भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। हादसे के तुरंत बाद रेलवे के कर्मचारी और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। राहत कार्य शुरू है। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी बिलासपुर की ओर जा रही थी। इधर रेलवे ने राहत व बचाव कार्य को देखते हुए 6 ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं 9 का रूट डायवर्ट किया गया है।
Train Canceled in MP-CG रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में अप और डाउन दोनों लाइन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं। इसके साथ ही रेलवे ट्रैक पर कोयला बिखर गया है। रूट पर यातायात बहाल होने में 2 से अधिक दिन लग सकते हैं। यही वजह है कि रेलवे ने 6 ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं 9 का रूट डायवर्ट किया गया है। चलिए जानते हैं कि आखिर कौन-कौन सी गाड़ियां रद्द हुई हैः-
आज रद्द की गई गाड़ियां
- 18258 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस
- 18257 बिलासपुर- चिरमिरी एक्सप्रेस
- 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस
- 18241 दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस
डायवर्टेड रूट से चलेंगी गाड़ियां
- 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्स्प्रेस 26 नवंबर को बिलासपुर-गोंदिया-जबलपुर-कटनी मुड़वारा होकर योग नगरी ऋषिकेश जायेगी ।
- 12549 दुर्ग-मेजर कप्तान तुषार महाजन ऊधमपुर एक्स्प्रेस 26 नवंबर को दुर्ग-गोंदिया-जबलपुर होकर मेजर कप्तान तुषार महाजन ऊधमपुर जायेगी ।
- 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्स्प्रेस 26 नवंबर को जबलपुर-गोंदिया होकर दुर्ग आएगी ।
- 12853 दुर्ग- भोपाल अमरकंटक एक्स्प्रेस 26 नवंबर को गोंदिया-जबलपुर होकर भोपाल जायेगी ।
- 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्स्प्रेस 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-गोंदिया होकर दुर्ग आएगी ।
- 15160 दुर्ग- छपरा सारनाथ एक्स्प्रेस 26 नवंबर को वाया गोंदिया-जबलपुर होकर भोपाल जाएगी ।
- 20807 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्स्प्रेस 26 नवंबर को वाया गोंदिया-जबलपुर- कटनी मुड़वारा होकर अमृतसर जाएगी ।
- 18478 योग नगरी ऋषिकेश- पुरी कलिंग उत्कल एक्स्प्रेस परिवर्तित मार्ग वाया झांसी-भोपाल-इटारसी-नागपुर-दुर्ग-बिलासपुर होकर पुरी जाएगी ।
- 12824 निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्स्प्रेस परिवर्तित मार्ग वाया झांसी-भोपाल-इटारसी-नागपुर-दुर्ग होकर बिलासपुर आएगी ।