सीजीएम कटारिया और मण्डल सहित बीएसपी के पांच अधिकारी और 62 कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त भिलाई इस्पात प्रबंधन ने दी सभी को भावभिनी विदाई

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा से 30 सितंबर गुरूवार को संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक मेकेनिकल एस के कटारिया और मुख्य महाप्रबंधक उपयोगिताएं ए के मण्डल सहित बीएसपी के पांच अधिकारी और 62 कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गये। बीएसपी प्रबंधन द्वारा सेवानिवृत्त सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निदेशक प्रभारी के सभागार में भावभीनी बिदाई दी गई।
इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने कहा कि इन्होंने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया है। मैं उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना करता हूँ। विदाई के अवसर पर दासगुप्ता ने दोनों की धर्मपत्नी को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
मुख्य महाप्रबंधक मेकेनिकल एस के कटारिया, मार्च 1983 से सेल में शामिल हुए। श्री कटारिया ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में अपना बी.टेक पूर्ण किया। अपने करियर की शुरुआती अवधि में इन्होंने मशीन शॉप-1 में काम किया। फिर वह 2003 में सहायक महाप्रबंधक के रूप में मार्स विभाग में शामिल हुए। उन्हें दुर्गापुर स्टील प्लांट में महाप्रबंधक मेकेनिकल के रूप में स्थानांतरित किया गया था और जून 2018 में मुख्य महाप्रबंधक मेकेनिकल के रूप में पदोन्नत हुये। वह जनवरी 2020 से बीएसपी में वापस आ गये।
वहीं मुख्य महाप्रबंधक उपयोगिता ए के मंडल, जून 1983 से सेल में शामिल हुए। अपनी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद, वे फैब्रिकेशन शॉप में एमटीटी के रूप में बीएसपी में शामिल हुए। इन्हें 2001 में प्लांट गैरेज में स्थानांतरित कर दिया गया।
फिर सीएएस और सीडब्ल्यूपी शॉप में वे डीजीएम के रूप में कार्यरत् थे और जून 2018 से सीजीएम यूटिलिटिज के रूप में पदोन्नत हुए थे। इस दौरान समारोह में उपस्थित उच्चाधिकारियों ने भी सेवानिवृत्त हो रहे एस के कटारिया एवं ए के मण्डल के समर्पित सेवा की प्रशंसा करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की। सितम्बर माह में भिलाई इस्पात संयंत्र से कुल 67 कार्मिक सेवानिवृत्त हुए। जिसमें 5 कार्यपालक एवं 62 गैर-कार्यपालक शामिल हैं।