खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईस्वास्थ्य/ शिक्षा

रिसाली टाउनशिप के बैकलेन की सफाई के लिए बनेगा प्लान, बंद स्ट्रीट लाइन का होगा सर्वे

भिलाई। रिसाली निगम क्षेत्र में आने वाले टाउनशिप मरोदा सेक्टर, रिसाली सेक्टर, रूआबांधा सेक्टर के बैक लेन की सफाई करने योजना बनेगी। महापौर शशि सिन्हा की अध्यक्षता में भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सफाई संबंधी कार्यो पर विस्तार से चर्चा की गई। भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों ने निगम प्रशासन को आश्वासन दिया कि वे सफाई को लेकर गंभीर है। अधिकारी निगम के साथ सहयोगात्मक रवैय्या अपनाऐंगे।
सोमवार को दोपहर महापौर की अध्यक्षता में भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों के साथ स्वच्छता को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। महापौर परिषद के सद्स्यों ने सिवरेज लाइन और बैक लेन की सफाई नहीं होने के विषय को प्रमुखता से उठाया। इस पर बीएसपी के अधिकारियों ने कहा कि बैक लेन की सफाई करने वे विशेष रूप से कार्य योजना तैयार करेंगे। बैठक में महापौर परिषद के संजू नेताम, जहीर अब्बास, चन्द्रपकाश सिंह निगम, परमेश्वर, डॉ. सीमा साहू, ममता यादव पार्षद जमुना ठाकुर, शीला नारखेड़े वहीं बीएसपी की ओर से के.के. यादव, आर.के. गर्ग, गोपाल वर्मा, शरद व श्री नायडू उपस्थित थे।
बी.एस.पी. और व्यापारियों की होगी बैठक महापौर ने रिसाली बीएसपी मार्केट की सफाई व्यवस्था को प्रमुखता से उठाया।
साथ ही जगह-जगह कचरे के ढेर को उठाने निर्देश दिए। मार्केट क्षेत्र की सफाई के लिए व्यापारियों से बैठक कर समस्या को दूर करने और कटिंग के बाद झाडिय़ों को शीघ्र उठाने का आश्वासन दिया। प्रकाश व्यवस्था के लिए होगा सर्वे बीएसपी टाउनशिप में चरमराई प्रकाश व्यवस्था पर जनप्रतिनिधियों ने प्रमुखता से बात रखी। इस पर बीएसपी ने जल्द सर्वे कर आवश्यकता अनुसार स्ट्रीट लाइट को दुरूस्त करने की बात कही। डेड एनिमल की शिकायत पर 24 घंटे में निराकरण चर्चा के दौरान बीएसपी के अधिकारियों ने कहा कि टाउनशिप के घुमने वाले आवारा कुत्तों का बधियाकरण किया जाएगा। वही मृत जानवरों को उठाने उन्होंने टेंडर किया है। मृत जानवर होने की सूचना पर वे तत्काल कार्यवाही कर समस्या का निराकरण करेंगे।

नशे के दो सौदागरों को चिट्टा ( हिरोइन ) के साथ दुर्ग पुलिस ने धर दबोचा

👉अपने आसपास की विश्वसनीय ख़बरों को सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए चैनल को जरुर सब्सक्राइब करे, साथ ही खबर पसंद आये तो लाइक और शेयर करना ना भूलें 🙏🙏🙏
हमारे चैनेल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
👉 https://www.youtube.com/channel/UCVwkkuBGhy4kRfciS7Co3nA
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
👉 https://chat.whatsapp.com/Hwvttg5f2VvAvyjaV9cS8u

Related Articles

Back to top button