छत्तीसगढ़
आरडीए और हाउसिंग बोर्ड बेघरों को दे रहे घर RDA and Housing Board giving houses to the homeless

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर विकास के पथ पर अग्रसर है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार रायपुर जिले की आबादी 21,60,876 थी, जो बढ़कर करीब 5,122,511 हो चुकी है। वर्तमान रायपुर शहर जयस्तंभ चौक के चारों तरफ करीब 100 किलोमीटर में फैल चुका है। राजधानी को बसाने में हाउसिंग बोर्ड और रायपुर डेवलपमेंट अथार्टी (आरडीए) महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
आरडीए 1600 एकड़ में कमल विहार और 130 एकड़ की रायपुरा की इंद्रप्रस्थ कालोनी बसा रहा है। वहीं शहर के चारों तरफ ट्रांसपोर्ट नगर बनाना है। इसमें टाटीबंध और रावाभाटा में निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि धमतरी और आरंग रोड पर भी ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की तैयारी जा चल रही है।
राज्य स्थापना के बाद रायपुर में हाउसिंग बोर्ड के करीब दो दर्जन से ज्यादा योजनाएं धरातल पर आ चुकी हैं। हाउसिंग बोर्ड जल्द ही राजधानीवासियों के लिए नए प्रोजेक्ट ला रहा है। इसमें रायपुर से नरदहा में 32 करोड़, मुनगी में 12 करोड़, डूमरतराई में शापिंग कांपलेक्स और कबीर नगर में पांच जगहों पर नए मकान बनाने की तैयारी कर रहा है। ताकि बेघर परिवारों को उनका अशियाना मिल सके।
रायपुर में ओवरब्रिज और सड़कों का जाल
राजधानी रायपुर साल-दर-साल विकास की नई गाथा लिख रहा है। यहां यातायात सुगम बनाने के लिए सड़कों का चौड़ीकरण, ओवरब्रिज और अंडरब्रिज का निर्माण किया गया है। इससे राजधानी भी खुबसूरत दिखने लगी है। हालांकि वाहनों की बढ़ती संख्या चुनौती बन गई है।भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत लोगों की यात्रा सुखद बनाने के लिए और उनको जाम से निजात दिलाने के लिए राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण द्वारा दुर्ग से रायपुर तक इकोनामिक कारिडोर निर्माण कराया जा रहा है। इसके पूरा होने से लोग दुर्ग से रायपुर के बाहर निकल जाएंगे।
रायपुर कुल ढ़ाई हजार किलोमीटर तक सड़कों का जाल बिछाया जा चुका है। इसके साथ ही सेतु निर्माण विभाग के अनुसार राज्य निर्माण के पहले रायपुर में तेलघानी नाका, खमतराई और आमानाका में ओवरब्रिज का निर्माण किया गया था। राज्य अलग होन के बाद आवादी बढ़ी तो वहीं गाड़ियां भी बढ़ गई हैं।
वर्ष 2000 में रायपुर जिले में 88 हजार 163 थी। वर्तमान में इनकी संख्या 15 लाख 21 हजार 375 के करीब पहुंच गई है। इसलिए खमतराई और आमानाका में ओवरब्रिज के चौड़ी करण का काम पूरा कर लिया गया है। तेलघानी नाका ओवरब्रिज के चौड़ीकरण का काम चल रहा है। रिंग रोड पर काशीरामनगर, कमलविहार, भाटागांव और कुशालपुर में फ्लाई ओवरब्रिज तथा सात अंडरब्रिज का काम पूरा हो गया है तीन का काम चल रहा है।