Congress biggest win election: नहीं देखी होगी कांग्रेस की ऐसी भयंकर जीत.. तीसरे नंबर पर BJP, 4 लाख 10 हजार वोटों के अंतर से दर्ज की जीत
Priyanka Gandhi achieved a record victory in Wayanad by-election: वायनाड। महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजों के साथ ही उत्तर प्रदेश के 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी साफ़ हो चुके है। भाजपा ने इस उप चुनाव में शानदार वापसी की है और 9 में से 7 सीटों पर भाजपा और उनके गठबंधन दलों ने जीत दर्ज की है। सबसे हैरानी वाली बात यह रही की भाजपा ने मुस्लिम बाहुल्य वाली कुंदरकी विधानसभा सीट पर बड़ा उलटफेर किया है। यहाँ से भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह लगातार आगे चल रहे है और उनके जीत की औपचारिक घोषणा ही बाकि हैं।
Wayanad by-election result 2024
इसी तरह मिर्ज़ापुर की मझवां विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य ने सपा की डॉ ज्योति बिन्द को 4936 वोट से हराया। डॉ ज्योति बिन्द को 72567 वोट मिले जबकि सुचिस्मिता मौर्य को 77503 मत मिले। बसपा के दीपक तिवारी 34800 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे।
Priyanka Gandhi achieved a record victory in Wayanad by-election बहरहाल हम बात कर रहे हैं कांग्रेस की बड़ी जीत की। दरअसल केरल के वायनाड सीट पर कांग्रेस की उम्मीदवार प्रियंका गाँधी ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है। प्रियंका ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 4 लाख 10 हजार 931मतों से पराजित किया है। यहां भाजपा की प्रत्याशी नव्या हरिदास तीसरे नंबर पर रही है। उन्हें 1 लाख 9 हजार 939 वोट जबकि दूसरे पायदान पर रहे सीपीआई के सथ्यन मोकेरी को 2 लाख 11 हजर 407 वोट मिलें। प्रियंका गाँधी की इस बड़ी जेट से कांग्रेस में उत्साह का माहौल है। प्रियंका ने पहली बार चुनावी राजनीति में हिस्सा लिया और उन्हें बड़ी जीत हासिल हुई।
My dearest sisters and brothers of Wayanad,
I am overwhelmed with gratitude for the trust you have placed in me. I will make sure that over time, you truly feel this victory has been your victory and the person you chose to represent you understands your hopes and dreams and…— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 23, 2024
‘… I am grateful for giving me honour to represent them ( #Wayanad), for overwhelming love & support I received during my campaign & then for voting for me …’
~ #Wayanad MP Mrs @priyankagandhi ji pic.twitter.com/Ek2Itj5Knf
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) November 23, 2024