छत्तीसगढ़

लगातार बढ़ते ठंड के प्रकोप

 

 

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- लगातार बढ़ते ठंड के प्रकोप के मद्देनजर छत्तीसगढ़ योग प्रशिक्षित संघ द्वारा बीती रात कम्बल,शॉल , स्वेटर , गर्म कपड़े तथा अन्य वस्त्र गरीबो

 

एवं बेसहारा जन को प्रदान किया गया। यह वस्त्र छत्तीसगढ़ योग प्रशिक्षित संघ के सदस्य एवं Nss / NYP/NYKS के स्वयं सेवक हितेश कुमार एवं प्रिया अग्रवाल के द्वारा

संग्रहित एवं साफ करके उपलब्ध कराया गया .. जिसे छत्तीसगढ़ योग प्रशिक्षित संघ के सदस्य अनिल चन्द्राकर ,टेकराम,सुमित ,टेकेश्वर प्रसाद , कौशल एवं संघ के द्वारा जरूरत मन्दो को रायपुर के रेलवे स्टेशन के बाहर तथा विभन्न बस स्टैंड आदि जगहो पर वितरित किया तथा नेकी की दीवार पे भी कुछ कपड़े छोड़े गए । सदस्यों द्वारा कुल 400 से ज्यादा कपड़े एकत्रित किये गए तथा वितरित किये गए ।

 

 


छत्तीसगढ़ योग प्रशिक्षित संघ छत्तीसगढ़ स्तर पर योग को जन जन तक पहुचाने का काम कर रहा है तथा स्वथ्य के लिए जागरूक करने तथा योग शिक्षा में प्राप्त डिप्लोमा – डिग्रीधारियों को नॉकरी दिलवाने के लिए प्रयासरत है।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button