*राष्ट्रीय सेवा योजना कुमारी देवी चौबे कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, साजा इकाई द्वारा ग्राम मौहाभाठा में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया*

बेमेतरा:- राष्ट्रीय सेवा योजना कुमारी देवी चौबे कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, साजा इकाई द्वारा ग्राम मौहाभाठा में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्द्याटन समारोह में महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आलोक तिवारी ने अपने प्रेरणा उद्बोधन में स्वयं सेवकों को अनुशासन एवं सामाजिक कर्तव्यों के निर्वहन की शिक्षा दिये। इस विशेष शिविर के संयोजक डॉ. कमलनारायण कोशले ने राष्ट्रीय सेवा योजना तथा शिविर के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला। सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान स्वयं सेवकों द्वारा रैली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कोरोना टीकाकरण, कोरोना जाँच, कोरोना से बचाव से संबंधित दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए नागरिकों को जागरूक किया गया। महाविद्यालय इकाई द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नागरिकों की प्राथमिक स्वास्थ्य जाँच व उपचार, पोलियो का टीकाकरण एवं कोरोना जाँच हेतु शिविर लगाया गया। विशेष शिविर में कोरोना टीकाकरण तथा कृषकों की खेती से संबंधित समस्या पर सर्वेक्षण किया गया। दुकानों में कूड़ा-दान रख कर लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। इसके साथ-साथ बीजोत्पादन, बीजोपचार, पौध संरक्षण, जल संरक्षण, मृदा संरक्षण तथा पर्यावरण संरक्षण एवं जैविक खाद का टिकाऊ खेती में महत्व के बारे में जानकारी दिया गया। शिविर का समापन जनप्रतिनिधियों, कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिकों/प्राध्यापकों एवं स्वयं सेवकों के मध्य परिचर्चा एवं वृक्षारोपण के साथ किया गया।