बेमेतरा, राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान के तहत, मातृशक्ति की ओर से मोटर साइकिल रैली निकाली गई

बेमेतरा, राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान के तहत, मातृशक्ति की ओर से मोटर साइकिल रैली निकाली गई । मातृशक्ति नीतू कोठारी की अगुवाई में मोटर साइकिल रैली निकाली गई, जो शहर के मुख्य मार्गो से होकर गुजरी । इस दौरान नीतू कोठारी ने बताया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए, निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के तहत रामभक्तो की टोलियां घर घर जाकर धन संग्रह करेंगे । रैली की शुरुआत रामलला का ध्यान करो… मंदिर का निर्माण करो… गीत गाकर हुई । बताया गया कि राम भक्तों ने 492 वर्षों में अनेक संघर्ष किए, लगभग 36 वर्षों से अभियानों के माध्यम से देश के सभी प्रांतों, सभी संप्रदायों की ओर सेे जन जागरण करके 9 नवम्बर 1989 को जन्मभूमि पर अनुसूचित बंधु कामेश्वर चौपाल ने शिलान्यास किया। फिर 5 फरवरी 2020 को जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से न्यास का गठन कर 70 एकड़ जमीन राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को सौंप दी गई, 5 अगस्त 2020 को सदियों का सपना साकार हुआ। मोटर साइकिल रैली में
कल्पना साहू, वैशाली चौहान , नित्या साहू, वर्षा गौतम , आरती साहू, नीतू कोठारी, सती सेन, तुषार साहू, सूरज दुबे , सागर शुक्ला , नरेश मल्लाह, क्रांति साहू, रविशंकर दुबे, टाकेश्वर साहू, अमरिका निर्मलकर हरि साहू, योगेश साहू , बसंत राजपूत
शुभम। पाटकर, सोनू वर्मा समेत अन्य मातृशक्ति शामिल हुई ।