छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शीघ्र अस्तित्व में आएगा वैशाली नगर और जामगांव आर थाना

प्रत्येक के लिए 65-65 पदों की मिली प्रशासकीय स्वीकृति

भिलाई । जिले में शीघ्र ही वैशाली नगर और जामगांव आर के रूप में दो नये पुलिस थाने अस्तित्व में आने वाले हैं। इनमें से प्रत्येक के लिए 65-65 पदों की प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी है। इन दो नये थानों के शुरु हो जाने के बाद दुर्ग जिले में 22 से बढक़र कुल 24 थाने हो जाएंगे। वहीं 6 पुलिस चौकियों में से एक के समायोजित हो जाने से 5 चौकी रह जाएंगे।

जिले में आबादी के साथ आवासीय क्षेत्र बढऩे से कानून व्यवस्था में पेश आ रही चुनौतियों के मद्देनजर पुलिस थानों के विस्तार के निर्णय को अमलीजामा पहनाने की तैयारी है। शासन के इस निर्णय से वैशाली नगर और जामगांव आर थाना शीघ्र ही अस्तित्व में आने वाला है। इन दोनों थानों में 65-65 पदों का बल स्वीकृत किया गया है। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के हाथों कराने की तैयारी में पुलिस विभाग जुट गया है।

वैशाली नगर अभी पुलिस चौकी है। सुपेला थाना के अधीन इस पुलिस चौकी को थाने के रूप में प्रोन्नत करने का निर्णय तात्कालीन भाजपा सरकार ने वर्ष 2018-19 केे बजट में लिया था। नवीन वैशाली नगर थाने में सुपेला थाने में अब तक शामिल रही वैशाली नगर, शांति नगर, रामनगर, छावनी थाने की वृन्दानगर व संग्राम चौक के आसपास के इलाका तथा जामुल थाने का जवाहर नगर व कैलाश नगर को समाहित करने का प्रस्ताव है। इस तरह तीन अलग-अलग थाना में शामिल रहे कुछ-कुछ क्षेत्र को समाहित करते हुए वैशाली नगर थाना को अस्तित्व में लाया जाएगा।

दुर्ग जिले का दूसरा नवीन थाना पाटन विकास खड के थाना रानीतराई को विभाजित करने बनेगा। रानी तराई थाने का क्षेत्रफल काफी अधिक विस्तृत है। इस थाने में शामिल 28 गांव पहले रनचिरई थाना में शामिल थे। रनचिरई के जिला विभाजन के दौरान बालोद जिले में चले जाने के बाद दुर्ग जिले की सीमा में रह गए इन 28 गांवों को रानीतराई थाना में शामिल कर लिया गया था। अब नवीन जामगांव आर थाना में उन्हीं 28 गांव के साथ कुछ और नजदीकी गांव को शामिल किया जा रहा है।

इन दोनों नवीन थानों के लिए 65-65 पदों की प्रशासकीय स्वीकृति पिछले महीने दी जा चुकी है। इसमें प्रत्येक थाने के लिए एक निरीक्षक, दो उप निरीक्षक चार सहायक उपनिरीक्षक, आठ प्रधान आरक्षक तथा 50 आरक्षक का पद शामिल है। वैशाली नगर थाना पिछले साल के बजट में स्वीकृत किया गया। तब इसके लिए एक निरीक्षक, एक उपनिरीक्षक, दो सहायक उपनिरीक्षक, पांच प्रधान आरक्षक और 44 आरक्षक को मिलाकर कुल 53 पदों की स्वीकृति पूर्व में दी गई थी। जिसे अब बढ़ाकर 65 कर दिया गया है। गौरतलब रहे कि अभी दुर्ग जिले में कुल 22 थाने और 6 पुलिस चौकी अस्तित्व में है। वैशाली नगर और जामगांव आर के रूप में दो नवीन थाने शुरू होने पर दुर्ग जिले में कुछ 24 थाने हो जाएंगे। वहीं वैशाली नगर पुलिस चौकी के थाने में प्रोन्नत होने के बाद पुलिस चौकियों की संख्या 6 से 5 रह जाएंगे।

बालक विरुद्ध अपराध अन्वेषण शाखा होगी गठित

राज्य शासन ने बाल अपराधों पर त्वरित कार्यवाही के लिए बालक विरुद्ध अपराध अन्वेषण शाखा के रूप में पुलिस की एक नई इकाई गठित करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में 17 जुलाई 2019 को आदेश जारी हो गया है। पुलिस की इस नई शाखा का गठन 27 राजस्व जिले के साथ ही शासकीय रेल पुलिस के लिए किया जाएगा। इस शाखा में उप पुलिस अधीक्षक स्तर का एक अधिकारी प्रभारी के रूप में जिले में तैनात रहेगा। इस अधिकारी के अधीन एक निरीक्षक, एक प्रधान आरक्षक और एक आरक्षक की तैनाती प्रत्येक जिले में होगी। कुल चार लोगों की टीम बालको के विरुद्ध अपराध के अन्वेषण का कार्य देखेगी। वित्तीय वर्ष 2019-20 के मुख्य बजट में इस विशेष शाखा के गठन का प्रावधान राज्य शासन के गृह मंत्रालय में रखा गया था।

Related Articles

Back to top button