Uncategorized

मुश्किल में फंसे कॉमेडियन यश राठी, IIT भिलाई के फंक्शन में अश्लील शब्दों का किया था इस्तेमाल, FIR दर्ज

FIR registered against Comedian Yash Rathi 

भिलाई: FIR registered against Comedian Yash Rathi  जेवरा सिरसा चौकी में कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। BJYM, करनी सेना, NSUI ने भी कॉमेडियन की शिकायत की थी। बीते दिनों IIT भिलाई में हुए एनुवल फंक्शन में कॉमेडियन यश राठी ने मंच से ही गालियों सहित अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया था। करणी सेना द्वारा जेवरा सिरसा पुलिस चौकी में आयोजनकर्ता और यश राठी के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई थी। और FIR की भी मांग की गई थी।

बता दें कि, 9 नवंबर को IIT भिलाई में एनुअल फंक्शन आयोजित की गई थी। इसी कार्यक्रम में कॉमेडियन यश राठी को भी बुलाया गया था। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अश्लील शब्दों और गालियों का खुलेआम इस्तेमाल किया। इसे सुनकर वहां मौजूद कई स्टूडेंट, प्रोफेसर और छात्रों का परिवार काफी असहज हो गया और अपने कान बंद कर लिए। कुछ लोग तो शो के बीच से ही उठकर जाने लगे।

read more:  बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : मुंबई की अदालत ने शूटर की पुलिस हिरासत 23 नवंबर तक बढ़ाई

हालांकि आयोजकों ने यश को शो के बीच में ही रोक लिया, लेकिन अब पूरे प्रोग्राम पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। इस मामले को लेकर IIT के डायरेक्टर ने भी जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम बनाई है। अब यह टीम आर्टिस्ट के चयन से लेकर कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जांच करेगी। इतना ही नहीं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी भी चल रही है।

सवाल यह भी उठ रहा है कि आर्टिस्ट को बुलाने से पहले उनके कंटेंट की जांच क्यों नहीं की गई? बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब कॉमेडियन यश राठी ने खुलेआम इस तरह की हरकत की हो भगवान राम पर फभी पूर्व में वो अश्लील टिप्पणी कर चुके हैं।

read more:  चुनाव आते ही भाजपा के लोग धर्म और जाति की बात करते हैं : सांसद किशोरी लाल

Related Articles

Back to top button