Narmadapuram News : नवविवाहित दंपति ने किया आत्महत्या का प्रयास, पत्नी की हुई मौत, पति का इलाज जारी
नर्मदापुरम : Narmadapuram News : नर्मदापुरम के ब्यावरा गांव में मंगलवार को एक नवविवाहित दंपति ने सुसाइड का प्रयास किया। 8 महीने पहले ही दोनो की शादी हुई थी। जानकारी के अनुसार कोई जहरीला पदार्थ खाने से पत्नी की से मौत हो गई। पति ने गला चाकू से रेत लिया। लडके के पिता के अनुसार दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने पहले खटखटाया। लेकिन दरवाजा खुला नहीं तो पड़ोस से भतीजे को बुलाकर घर के पीछे का गेट खोलकर देखने का कहा। लॉक होने से दरवाजा तोड़कर हम अंदर पहुंचे। बेटा सौरभ चौधरी के गले से खून निकल रहा था, तड़प रहा था। बहु रितु भी अचेत अवस्था में पड़ी थी। मैंने अपने अन्य बेटे और पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। बेटा और बहु को जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टर ने महिला को चेक कर मृत घोषित कर दिया। सौरभ की हालत गंभीर होने से उसे शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया।
यह भी पढ़ें : Road Accident In UP : तेज रफ़्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर, 3 युवकों की हुई मौत
आत्महत्या करने का कारण अज्ञात
Narmadapuram News : सूचना मिलने पर देहात थाने की एक टीम एसआई धर्मेंद्र वर्मा, एएसआई प्रवीण शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे। मृतका के शव की जांच की। दूसरी टीम निजी अस्पताल मृतका के पति सौरभ के बयान लेने पहुंचे। फिलहाल इस पूरे मामले में सुसाइड करने का कारण क्लियर नहीं हो पाया है। पुलिस सुसाइड समेत अन्य एंगल पर भी जांच कर रही है। हालाकि पूरे मामले में परिजन और पुलिस कुछ भी कहने को तैयार नही है।