Uncategorized

Public holiday in Chhattisgarh: इस त्यौहार में पूरे छत्तीसगढ़ में नहीं रहेगा सार्वजनिक अवकाश, सिर्फ इन जिलों में ही दी जाएगी छुट्टी

public holiday in entire Chhattisgarh

रायपुर:public holiday in entire Chhattisgarh during this festival नुवाखाई की छुट्टी को लेकर सामान्‍य प्रशासन विभाग ने एक नया निर्देश जारी किया है। इसमें उत्‍कल समाज बहुल जिलों में नुवाखाई पर कलेक्‍टरों से स्‍थानीय अवकाश घोषित करने के लिए कहा गया है। वहीं, बाकी जिलों में यह ऐच्छिक अवकाश ही रहेगा।

इसके पहले यह खबर आयी थी कि नुवाखाई पर पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है लेकिन ऐसा नही है। नवाखाई पर पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश नहीं रहेगा यह ऐच्छिक अवकाश ही रहेगा, सिर्फ जिन जिलों में उत्कल समाज के बहुलता है वहीं इसे सार्वजनिक अवकाश के रूप में घोषित किया जाएगा।

 

read more:  Chhattisgarh weather forecast: प्रदेश बढ़ने वाली है कड़ाके की ठण्ड.. आने वाले पांच दिनों में 3 डिग्री से ज्यादा गिरेगा पारा पढ़े मौसम विभाग का अनुमान

read more: अनुकूल नीतियों की वजह से बिहार में तेजी से आगे बढ़ रहा है चमड़ा उद्योग

Related Articles

Back to top button