Uncategorized

Anmol Bishnoi Arrested : लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का है आरोपी

Anmol Bishnoi Arrested

नई दिल्ली: Anmol Bishnoi Arrested : कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अनमोल को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है। यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब भारतीय एजेंसियां उसे प्रत्यर्पण के जरिए भारत लाने की कोशिश कर रही थीं।

यह भी पढ़ें : मिथुन समेत इन 6 राशि के जातकों की किस्मत मारेगी पलटी, हनुमान जी की कृपा से सुख-समृद्धि में होगी बढ़ोतरी 

अनमोल पर दर्ज है कई गंभीर मामले

Anmol Bishnoi Arrested :  अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी भारतीय एजेंसियों के लिए एक बड़ी सफलता है। अनमोल बिश्नोई पर भारत में 18 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमे एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला और अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित घर पर फायरिंग का मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा दर्ज गंभीर मामले हैं। NIA ने हाल ही में अनमोल की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें : Lawrence Bishnoi latest threat news: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जिसे भी देगा धमकी उनकी रक्षा करेगा ये संगठन.. जारी किया हेल्पलाइन नंबर,

अनमोल के खिलाफ जारी किया गया था गैर-जमानती वारंट

Anmol Bishnoi Arrested :  अनमोल बिश्नोई के अमेरिका में मौजूद होने की पुष्टि अमेरिकी अधिकारियों ने कुछ समय पहले की थी। इसके बाद, मुंबई क्राइम ब्रांच ने अनमोल के प्रत्यर्पण के लिए अमेरिकी सरकार को औपचारिक अनुरोध भेजा था। गिरफ्तारी से पहले, इस महीने अनमोल के खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button