Uncategorized

Indigo Issues Travel Advisory: हवाई यात्रियों के लिए जरूरी सूचना.. एयरलाइंस ने जारी की यात्रा संबंधी सलाह, सफर पर निकले से पहले पढ़ लें ये खबर

Indigo Issues Travel Advisory

Indigo Issues Travel Advisory: अगर आप भी आज हवाई यात्रा करने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की साबित हो सकती है। दरअसल, इंडिगो एयरलाइंस ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे की स्थिति के कारण यात्रियों के लिए यात्रा सलाह जारी की। एयरलाइंस ने एक्स पर एक पोस्ट में यात्रियों को अतिरिक्त यात्रा समय देने और अपनी यात्रा शुरू करने से पहले उड़ान की स्थिति की जांच करने की सलाह दी।

Read More: MP-CG Weather Update: प्रदेश में ठंडी हवाओं ने जमाया डेरा.. पांच दिन बाद पड़ेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट 

एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

एयरलाइंस ने अपने पोस्ट में लिखा कि, “वर्तमान में कोहरा दिल्ली में दृश्यता को प्रभावित कर रहा है, जिसके परिणामस्वरूप यातायात धीमा हो सकता है और उड़ान कार्यक्रम में देरी हो सकती है। हम आपकी यात्रा शुरू करने से पहले अतिरिक्त यात्रा समय की अनुमति देने और उड़ान की स्थिति की जांच करने की सलाह देते हैं। आशा है आपकी यात्रा सुखद हो!”

Read More:  Boeing Fires Employees: नौकरी से निकाले जाएंगे 17 हजार कर्मचारी! एक साथ इतने लोगों को मिला ये नोटिस, मचा हड़कंप 

दिल्ली-NCR में GRAP-4 प्रतिबंध लागू

बता दें कि, NCR में एयर पॉल्यूशन डेंजर लेवल पर पहुंच गया है। रविवार शाम 7 बजे AQI 457 तक पहुंचा, जिसके चलते राजधानी दिल्ली में 10-12वीं छोड़कर सभी स्कूल बंद रहेंगे। अगले आदेश तक सभी स्कूल ऑनलाइन मोड में क्लासेस लगाएंगे। पॉल्यूशन के चलते दिल्ली-NCR में GRAP-4 प्रतिबंध लागू किया गया है। प्रतिबंधों के कारण स्कूलों को ऑनलाइन मोड में शिफ्ट किया जाएगा। वहीं, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय सोमवार 18 नंवबर को दिल्ली सचिवालय में सभी संबंधित विभागों के प्रमुखों के साथ बैठक करने वाले हैं। इस बैठक का उद्देश्य दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे चरण GRAP-IV के प्रभावी क्रियान्वयन की योजना तैयार की जाएगी। बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button