नया कुम्हारपारा वार्ड नं. 3 में खुला कांग्रेस कार्यालय
नया कुम्हारपारा वार्ड नं. 3 में खुला कांग्रेस कार्यालय
देवेन्द्र गोरले सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- डोंगरगढ़- नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत वार्ड नं. 3 नया कुम्हारपारा में 14
दिसम्बर की शाम कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक वैष्णव के कार्यालय का उदघाटन अभिषेक वैष्णव व वार्ड नं. 1 के प्रत्याशी शिव
निषाद की उपस्थिति में हुआ। कार्यालय का उदघाटन विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया तत्पश्चात सभी उपस्थित जनों से 21 दिसम्बर को होने वाले मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में पंजा छाप पर मुहर लगाकर कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील भी की गई। जानकारी के अनुसार नया कुम्हारपारा
में सड़क के एक तरफ वार्ड नं. 1 का क्षेत्र है दूसरी तरफ वार्ड नं. 3 का जबकि गत पंचवर्षीय में दोनों तरफ का हिस्सा वार्ड नं. 1 में आता था लेकिन वर्तमान में हुए परिसीमन में सड़क के दायीं
ओर का हिस्सा वार्ड नं. 3 में आ गया है और गुरुदेव बिल्डकॉन के तरफ का हिस्सा वार्ड नं. 1 में यथावत है। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व मोहल्लेवासी उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/7580804100